दूसरे क्वार्टर फाइनल में सबौर पराजित, बंगाली टोला सेमिफाइनल में पहुंची
प्रखंड के खड़िया गांव में आयोजित केसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग का दूसरा क्वार्टर फाइनल शुक्रवार को बंगाली टोला बनाम सबौर टीम के बीच खेला गया.
बरियारपुर. प्रखंड के खड़िया गांव में आयोजित केसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग का दूसरा क्वार्टर फाइनल शुक्रवार को बंगाली टोला बनाम सबौर टीम के बीच खेला गया. इस मुकाबले में बंगाली टोला ने सबौर टीम को 20 रनों के अंतर से पराजित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली. बंगाली टोला टीम के कप्तान गुड्डू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और सबौर टीम के कप्तान गुड्डू कुमार को क्षेत्ररक्षण के लिए आमंत्रित किया. बंगाली टोला की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में अपने नौ विकेट खोकर 116 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमें बल्लेबाज सोनू मैक्सी ने 21 गेंद पर तीन छक्के एवं चार चौके की मदद से 41 रन बनाये. वहीं जवाब में खेलने उतरी सबौर की टीम 96 रन पर ऑलआउट हो गयी और 20 रनों से मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. टीम की ओर से कप्तान गुड्डू ने 13 गेंद पर एक छक्का एवं दो चौके की मदद से 22 रन बनाया. वहीं विरोधी टीम के गेंदबाज अमृत कुमार ने तीन ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाये. इस प्रकार बंगाली टोला की टीम सेमिफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. अमृत को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार ने मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा. मौके पर अंपायर अविनाश, कमेंटेटर दिगंबर कुमार, रीशु राज, नीरज, विशाल, साजन, सुमन, भास्कर, संजीत, सूरज सहित सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
