मानदेय नहीं मिलने से परेशान ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के पंप चालक पहुंच रहे श्रम विभाग

बुधवार को भी पंप चालकों के शिकायत पत्र की सुनवाई श्रम अधीक्षक सत्यप्रकाश ने की

By BIRENDRA KUMAR SING | December 17, 2025 6:55 PM

– श्रम अधीक्षक पंप चालकों के शिकायत पर कर रहे सुनवाई मुंगेर मानदेय नहीं मिलने से परेशान ग्रामीण पेयजलापूर्ति में लगे पंप चालक पीएचइडी विभाग और संवेदक की शिकायत लेकर श्रम विभाग का दरबाजा खटखटा रहे है. बुधवार को भी पंप चालकों के शिकायत पत्र की सुनवाई श्रम अधीक्षक सत्यप्रकाश ने की. हालांकि इसमें इन श्रमिकों की शिकायत का निष्पादन नहीं हो सका और सुनवाई की अगली तिथि 5 जनवरी 2026 की निर्धारित की गयी. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के हर घर नल का जल व्यवस्था को गांवों में सुचारू संचालन के लिए पंप चालकों को नियोजन किया गया है. विभिन्न पंचायतों में पंप चालक तैनात है. लेकिन उनको लंबे समय से नियोजक द्वारा मानदेय का निष्पादन नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण विभिन्न पंखंडों के विभिन्न पंचायत के दर्जनों पंप चालकों ने श्रम विभाग कार्यालय में पत्र देकर मानदेय भुगतान का गुहार लगाया. बुधवार को श्रम अधीक्षक सत्यप्रकाश ने पंप चालकों के शिकायत पत्रों पर सुनवाई की. जिसमें पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता, बरियारपुर प्रखंड के नियोजक के प्रतिनिधि दिवाकर यादव, धरहरा प्रखंड के नियोजक के प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह सहित अन्य प्रखंड से आये श्रमिक उपस्थित हुए. पंप चालकों के बकाया मजदूरी भुगतान संबंधी पत्र का सुनवाई की गयी. लेकिन बात नहीं बनी और मामला का निष्पादन नहीं हो सका. श्रम अधीक्षक ने बताया कि श्रमिकों के समस्याओं के निष्पादन के लिए 5 जनवरी 2026 को अगली तिथि निर्धारित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है