भूमि चयनित कर विभाग को भेजा प्रस्ताव

चार स्थानों पर ओवरहेड टैंक का होगा निर्माण

By AMIT JHA | June 10, 2025 12:10 AM

जमालपुर. केंद्र सरकार की अमृत 2.0 योजना अंतर्गत वाटर सप्लाइ स्कीम के लिए अलग-अलग चार स्थानों पर ओवरहेड टैंक निर्माण को लेकर जमीन चिह्नित कर सोमवार को विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है. यह प्रस्ताव नगर परिषद जमालपुर द्वारा बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के परियोजना पदाधिकारी सह अपर निदेशक को भेज दिया गया है. बताया गया कि गुजरात के सूरत ग्रीन डिजाइन एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जमीन का चयन किया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने बताया कि ओवरहेड टैंक के लिए वार्ड संख्या दो बड़ी आशिकपुर क्षेत्र में 70 फीट चौड़ी और 80 फीट लंबी जमीन का चयन किया गया है. जबकि वार्ड संख्या 34 नया टोला केशवपुर डीएवी पब्लिक स्कूल समीप 40 फीट चौड़ी और 80 फीट लंबी जमीन का चयन किया गया है. इसके अलावा वार्ड संख्या 34 के ही नया टोला केशवपुर में 20 फुट चौड़ी और 30 फुट लंबी जमीन तथा वार्ड संख्या 36 लक्ष्मणपुर में 40 फीट चौड़ी और 50 फीट लंबी जमीन चयनित किया गया है. जिसे विभाग को भेजा गया है. विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल होते ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए पहले ही चार स्थानों पर ओवरहेड टैंक का निर्माण किया गया है. इसमें एक ओवरहेड टैंक बियाड़ा स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट परिसर, दूसरा ओवरहेड टैंक नयागांव बजरंगबली चौक, तीसरा ओवरहेड टैंक छोटी केशवपुर नक्की नगर और चौथा ओवरहेड टैंक छोटी केशवपुर तारगाछ काली स्थान समीप बनाया गया है. जहां से पूरे शहर को पानी की आपूर्ति करने की योजना थी, परंतु ऐसा संभव नहीं हो पाया. इससे अब नए सिरे से ओवरहेड टैंक बनाने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि ऊंचाई वाले क्षेत्र में वर्तमान चारों ओवरहेड टैंक में से किसी से भी पानी की आपूर्ति संभव नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है