आज से आरंभ होगी स्नातक पार्ट-3 की प्रायोगिक परीक्षाएं

स्नातक सेमेस्टर-1 के लिये आवेदन की अंतिम तिथि कल तक

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 10:18 PM

मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2021-24 स्नातक पार्ट-3 के प्रायोगिक विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा सोमवार से आरंभ की जा रही है. जो 4 मई तक होगी. वहीं विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोगिक परीक्षाओं के लिये पूर्व में ही केंद्रों की सूचना भी जारी कर दी गयी है. हालांकि दो कॉलेजों के लिये प्रायोगिक परीक्षा के केंद्रों में आंशिक परिवर्तन किया गया है. इसमें स्नातक पार्ट-3 के प्रायोगिक परीक्षा केंद्र महिला कॉलेज, खगड़िया पर आयोजित होने वाले गृह विज्ञान की परीक्षा बीआरएम कॉलेज, मुंगेर परीक्षा केंद्र पर होगी. जबकि एसपीएस महिला कॉलेज, जमुई पर आयोजित होने वाले सीएनबी कॉलेज हथियामा के रसायनशास्त्र की प्रायोगिक परीक्षा एसकेआर कॉलेज, बरबीघा केंद्र पर ली जायेगी, जबकि शेष कॉलेज और विषयों की परीक्षा पूर्व निर्धारित केंद्रों के अनुसार ही होगी.

स्नातक सेमेस्टर-1 के लिये आवेदन की अंतिम तिथि कल तक

मुंगेर. एमयू द्वारा 6 अप्रैल से सत्र 2024-28 सीबीसीएस के तहत स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. इसमें विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिये 30 अप्रैल तक समय दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त हो जायेगी. एमयू के नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि उक्त सत्र में नामांकन को इच्छुक विद्यार्थी 1 हजार रुपये का ऑनलाइन शुल्क जमा कर विश्वविद्यालय के यूएमआईएस पोट्रल पर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिये विद्यार्थियों को 30 अप्रैल तक का समय दिया गया है. आवेदन के लिये इंटर पास विद्यार्थी अपने मैट्रिक व इंटर के एडमिट कार्ड तथा अंकपत्र अपलोड करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version