पोलो ग्राउंड बनेगा सिंथेटिक घास से टर्फ मैदान, डीएम ने किया निरीक्षण

पोलो मैदान को नया लुक देने की कवायद शुरू हो गयी है, यहां रनिंग और फुटबॉल सहित अन्य खेल के लिए टर्फ मैदान यानी सिंथेटिक (कृत्रिम) घास से बने खेल के लिए मैदान तैयार किया जायेगा.

By BIRENDRA KUMAR SING | January 10, 2026 7:14 PM

मुंगेर. पोलो मैदान को नया लुक देने की कवायद शुरू हो गयी है, यहां रनिंग और फुटबॉल सहित अन्य खेल के लिए टर्फ मैदान यानी सिंथेटिक (कृत्रिम) घास से बने खेल के लिए मैदान तैयार किया जायेगा. इसको लेकर जिलाधिकारी निखिल धनराज ने शनिवार को पोलो मैदान का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने बताया कि पोलो मैदान में घास की परत लगभग नहीं रहने के कारण क्रिकेट एवं फुटबाॅल खिलाड़ियों को खेलने के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. गिरने पर खिलाड़ी घायल हो जाते हैं. खिलाड़ियों की इसी परेशानी को देखते हुए पोलो मैदान में जल्द ही सिंथेटिक घास के टर्फ निर्माण का निर्णय लिया गया है, जिसका निर्माण कार्य सोमवार से प्रारंभ हो जायेगा. इसके निर्माण से सभी खिलाड़ियों एवं एथलिटों को फायदा मिलेगा.

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन मीटिंग हॉल भवन का निरीक्षण

मुंगेर. किला परिसर स्थित अशोक क्लब के सामने निर्माणाधीन मीटिंग हाॅल का शनिवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज ने निरीक्षण किया. इस दौरान जहां उन्होंने भवन निर्माण कार्य के गुणवत्ता का जायजा लिया, वहीं अन्य निर्माण कार्य एवं अधिष्ठापन होने वाले उपस्कारों के गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने का भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता निर्देश दिया. चहारदीवारी निर्माण के संदर्भ में जिलाधिकारी ने कहा कि इसकी घेराबंदी नहीं कर इसे खुला ही रखें, ताकि कार्यहित में इसका सही इस्तेमाल किया जा सके. उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से जिला स्तरीय बैठक के लिए यह अत्यंत ही उपयोगी सभाकक्ष के रूप में उपयोग किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है