खिली धूप ने दिन में दी राहत, शाम होते ही शीतलहर का कहर जारी

कोहरे और शीतलहर के बीच शनिवार का दिन लोगों के लिए हल्का राहत भरा रहा.

By AMIT JHA | January 10, 2026 7:31 PM

मुंगेर. कोहरे और शीतलहर के बीच शनिवार का दिन लोगों के लिए हल्का राहत भरा रहा. दिन में खिली धूप ने जहां लोगों को ठंड से राहत दी. वहीं शाम होते ही एक बार फिर शीतलहर के कहर ने लोगों को अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया, जबकि धूप निकलने के बाद जहां शनिवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहा. इधर मौसम विभाग के अनुसार रविवार से शहर का अधिकतम तापमान बढ़ने से दिन के समय लोगों को ठंड से हल्की राहत मिलेगी, लेकिन न्यूनतम तापमान में कमी के कारण शाम के समय शीतलहर और कंपकंपाती ठंड का कहर जारी रहेगा. शनिवार की सुबह पूरे शहर में कोहरे की चादर छायी रही. कोहरे का हाल यह था कि विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम थी. जिसके कारण सुबह नौ बजे तक शहर की सड़कों पर गुजर रहे वाहनों की लाइट जली रही. हलांकि इस बीच दोपहर 12 बजे धूप खिली और तेज धूप के कारण लोगों को ठंड से राहत मिली. धूप खिलने के बाद पूरे दिन लोग अपने-अपने घरों की छत पर धूप सेंकते नजर आये. इस बीच शनिवार को पछुआ हवा की रफ्तार भी कम रही. जिसके कारण दिन के समय शीतलहर का प्रकोप नहीं दिखा. हालांकि शाम होते ही एक बार फिर पछुआ हवा ने शीतलहर के साथ कंपकंपाती ठंड बढ़ा दी. जिसके कारण शाम होते ही लोग अपने-अपने घरों में दुबकने लगे. इधर मौसम विभाग की मानें, तो रविवार को शहर के अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे ठंड से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है