सरस्वती पूजा को लेकर मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार

इस वर्ष बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा 23 जनवरी को मनाया जाएगा, जिसको लेकर मां शारदे की प्रतिमा बनाने वाले कलाकारों द्वारा प्रतिमा को अंतिम रूप दी जा रही है.

By AMIT JHA | January 10, 2026 7:54 PM

जमालपुर. इस वर्ष बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा 23 जनवरी को मनाया जाएगा, जिसको लेकर मां शारदे की प्रतिमा बनाने वाले कलाकारों द्वारा प्रतिमा को अंतिम रूप दी जा रही है. सफियाबाद पावर सबस्टेशन के निकट बड़ी संख्या में प्रतिमाओं का निर्माण किया गया है. जहां घर के पुरुष के अलावा महिलाएं भी प्रतिमा निर्माण की कला में अपना हाथ आजमा रही है. इसी सिलसिले में बताया गया कि इस बार मां शारदे की प्रतिमा दो हजार से लेकर 15 हजार रुपए में उपलब्ध है. प्रतिमा कलाकार गणेश पंडित ने बताया कि प्रतिमा निर्माण में उनकी पत्नी सीता देवी और पुत्र राहुल कुमार भी सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह एक पारंपरिक व्यवसाय है, जो उन्हें उनके पूर्वजों द्वारा दिया गया है. इस बार उन्होंने लगभग पांच दर्जन प्रतिमाओं का निर्माण किया है. जिसमें से कुछ प्रतिमाओं का बयाना दिया जा चुका है तो कुछ प्रतिमा ऐसे ही तैयार किया जा रहा है, जिसे जरूरत के अनुसार बेचा जाएगा. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी से ही लोग प्रतिमान ले जाना शुरू कर देंगे. मौसम को देखते हुए मिट्टी के काम को जल्द से जल्द वे लोग पूरा कर रहे हैं, जिसके बाद रंग रोगन का काम किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है