विवाद शांत कराने गये बड़े भाई की तलवार से काटी नाक, रेफर
असरगंज थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव में शुक्रवार की देर शाम एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.
असरगंज. असरगंज थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव में शुक्रवार की देर शाम एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामूली विवाद को शांत कराने गए एक व्यक्ति पर उसके ही चचेरे भाई ने तलवार से हमला कर दिया, जिसमें उसकी नाक कट गयी. घायल की पहचान जलालाबाद गांव के चौधरी टोला निवासी अजय चौधरी के रूप में हुई. घटना के संदर्भ में घायल अजय चौधरी ने बताया कि मेरे छोटे भाई नीरज चौधरी और चचेरे भाई प्रदीप चौधरी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. दिन में कई बार विवाद हुआ, लेकिन मामला शांत हो गया. देर शाम प्रदीप चौधरी शराब के नशे में घर के पास पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा. वहीं नीरज चौधरी ने बताया कि दिन में जलालाबाद मैदान पर आपस में हंसी-मजाक कर रहे थे. इसी दौरान शराब के नशे में प्रदीप चौधरी उनके पास आकर बैठ गया और उनकी पत्नी के बारे में आपत्तिजनक शब्द कहने लगा, जिससे विवाद शुरू हो गया. इसके बाद देर शाम प्रदीप चौधरी नशे की हालत में घर के समीप आकर गाली-गलौज करने लगा. इसी बीच उसे समझाने गए मेरे बड़े भाई अजय चौधरी पर प्रदीप ने तलवार से हमला कर दिया, जिससे मेरे भाई की नाक कट गयी, जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए पीएचसी असरगंज में भर्ती कराया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
