14 से चलेगा पोलियो टीकाकरण अभियान, 1.80 लाख बच्चों को टीकाकृत करने का लक्ष्य

जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 दिसंबर से पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.

By AMIT JHA | December 6, 2025 6:43 PM

20 दिसंबर को छूटे बच्चों को पिलायी जायेगी पोलियो की दवा

मुंगेर. जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 दिसंबर से पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं इस टीकाकरण अभियान के दौरान जिले में शून्य से पांच आयु वर्ग के 1.80 लाख बच्चों को पोलियो का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसके लिए जिले में कुल 670 अलग-अलग टीमों को लगाया गया है.

प्रभारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ फैजुद्दीन ने बताया कि जिले में पल्स पोलियो अभियान के तहत 14 से 18 दिसंबर तक ए-टीम का टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान जिले में 0 से 5 आयु वर्ग के 1 लाख 80 हजार बच्चों को पोलियो का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जबकि अभियान के दौरान टीका से छूटे बच्चों को 20 दिसंबर को बी-टीम का टीकाकरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पोलियो टीकाकरण अभियान के लिये जिले में आशा, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका तथा एएनएम को लगाया जायेगा. इसके लिए कुल 670 अलग-अलग टीम बनायी गयी है. जिसमें 571 डोर-टू-डोर टीकाकरण टीम होगी, जबकि 65 ट्रांजिट टीम होगी. जो ईंट भट्टा, बथान जैसे जगहों पर जाकर वहां रहने वाले बच्चों को टीका लगायेगी. इसके अतिरिक्त 21 मोबाइल टीम होगी, जो भ्रमण करेगी और 0 से 5 आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो का ड्रॉप पिलायेगी, जबकि 65 वन मैन टीम होगी, जो अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर वैसे बच्चे, जो विद्यालय या अन्य जगहों पर होंगे. उसे पोलियो का ड्रॉप पिलायेगी. प्रभारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि साल 2025 में यह पहला पोलियो टीकाकरण अभियान है, जबकि इससे पहले नवंबर 2024 में जिले में पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया गया था. जिसमें जिले में 0 से 5 आयु वर्ग के कुल 1 लाख 77 हजार 63 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी थी. उन्होंने बताया कि जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के पास पर्याप्त मात्रा में पोलियो का टीका उपलब्ध है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्थान यूनिसेफ और यूएनडीपी के अमित कुमार तथा सुधाकर कुमार द्वारा टीकाकरण अभियान में मदद की जा रही है.

अभियान को लेकर प्रखंडवार निर्धारित टीम

प्रखंड कुल टीम

असरगंज 35बरियारपुर 64धरहरा 57जमालपुर ग्रामीण 45जमालपुर शहरी 79खड़गपुर 96मुंगेर सदर 70मुंगेर शहरी 97संग्रामपुर 46तारापुर 45टेटियाबंबर 36

नवंबर 2024 में पोलियो टीकाकरण के दौरान प्रखंडवार उपलब्धि

प्रखंड कुल टीकाकरण

असरगंज 11,130

बरियारपुर 17,842

धरहरा 17,337

जमालपुर ग्रामीण 12,482

जमालपुर शहरी 13,050

खड़गपुर 31,361

मुंगेर सदर 18,439

मुंगेर शहरी 19,189

संग्रामपुर 13,685

तारापुर 13,408

टेटियाबंबर 9,140

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है