होली के दौरान रेल यात्रा की सुरक्षा को लेकर चौकस रहें पुलिस : रेल एसपी

होली त्योहार को देखते हुए रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 8:32 PM

जमालपुर. होली त्योहार को देखते हुए रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से यात्रियों के बीच नशा खुरानी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाकर प्रचार प्रसार करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. जिसे मालदा, आसनसोल और हावड़ा रेलवे स्टेशन पर भेजा जा रहा है. इसके अतिरिक्त सभी रेल थानाध्यक्ष संवेदनशील स्थलों ट्रेनों में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगायें. उक्त निर्देशरेल जिला जमालपुर के पुलिस अधीक्षक रमन चौधरी ने शनिवार को क्राइम मीटिंग में कही. उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय से प्राप्त सभी निर्देश का अनुपालन दृढ़ता से किया जाना है. सीसीटीएनएस परियोजना के अंतर्गत क्रियान्वित सभी बिंदुओं पर प्रविष्टि सुनिश्चित करें. इसमें शिथिलता पाई जाती है तो संबंधित थाना अध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. वहीं बरामद बच्चों को बाल कल्याण समिति को देने के साथ कार्य में कोताही बरतने वाले पुलिसकर्मी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जहर खुरानी के कांड पर नियंत्रण के लिए 10 वर्षों के आरोपित अभियुक्तों का सत्यापन करें. साथ ही थाना अभिलेख में संधारित करते हुए सभी आरोपितों का फोटो सभी स्थान पर चिपकाएं. साथ ही रेल थाना अध्यक्ष को कांड से संबंधित लंबित वारंट कुर्की का प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को विशेष अभियान चला कर निष्पादन करें. उन्होंने बताया कि फरवरी महीने में रेल जिला जमालपुर अंतर्गत विशेष प्रतिवेदन कांड की संख्या 6 एवं अविशेष कांड की संख्या 47 रही. इस प्रकार कुल 53 कांड प्रतिवेदित हुई. जिसके विरुद्ध इस महीने में 51 कांडों का निष्पादन किया गया. रेल जिला अंतर्गत इस महीने में कुल 25 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. साथ ही पांच वारंट एवं 10 कुर्की जपती का निष्पादन किया गया. उन्होंने बताया कि फरवरी महीने में मध्य निषेध अधिनियम के तहत 12 कांड प्रतिवेदित हुए. जिसमें 260.4 लीटर विदेशी एवं 5.100 लीटर देसी शराब बरामद की गई. जबकि आठ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. रेल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरवरी महीने में विशेष अभियान के तहत 16 मोबाइल, एक देसी कट्टा, 10 पीस गोली तथा 2100 रुपए नगर और 1 किलो गांजा बरामद की गई. मौके पर जमालपुर एवं किऊल के रेल डीएसपी सहित सभी चार रेल थाने के थाना अध्यक्ष एवं पीपी प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है