विद्यालय पहुंच मुंगेर पुलिस छात्राओं को दे रही नये आपराधिक कानून की जानकारी

मुंगेर पुलिस अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को नये आपराधिक कानून की जानकारी देने को लेकर विशेष अभियान चला रही है.

By BIRENDRA KUMAR SING | December 7, 2025 6:40 PM

मुंगेर. मुंगेर पुलिस अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को नये आपराधिक कानून की जानकारी देने को लेकर विशेष अभियान चला रही है. एसपी के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी न्यू एरा पब्लिक स्कूल, वैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय सहित कई विद्यालय में पहुंची और लैंगिक अपराध एवं महिलाओं के विरुद्ध अपराध से संबंधित नए आपराधिक कानून पर छात्राओं में जागरूक किया. इस कार्यक्रम में बालिकाओं ने सक्रिय भागीदारी कर समाज में महिला सुरक्षा एवं अधिकारों के प्रति सजगता का संदेश दिया गया. पुलिस पदाधिकारियों ने छात्राओं को नये आपराधिक कानून बीएनएस, बीएनएसएस, बीएसए के बारे में बताया. उनको न्याय को तेज और पारदर्शी बनाने, महिला-बच्चों के अपराधों पर सख्ती, साइबर अपराध से बचाव, और सामुदायिक सेवा जैसे प्रावधानों की जानकारी दी गयी, ताकि वे जागरूक रहें और त्वरित, सुलभ न्याय सुनिश्चित हो सके. पुलिस पदाधिकारियों ने छात्राओं को बताया कि नए कानूनों का लक्ष्य न्यायालयों में लंबित आपराधिक मामलों में त्वरित निर्णय सुनिश्चित करना है, जिससे पीड़ितों, विशेषकर महिलाओं को जल्द न्याय मिल सके. छोटे अपराधों के लिए सामुदायिक सेवा जैसे नए दंड का भी प्रावधान किया गया है. भारतीय न्याय संहिता पीड़ितों, खासकर महिलाओं और बच्चों के अधिकारों और जरूरतों को प्राथमिकता देती है. उनको बताया कि नए कानून में ईमेल और संदेशों जैसे इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल साक्ष्यों को मान्यता दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है