जमालपुरवासियों को मिलेगा प्याऊ से आरओ व वाटर कूलर से ठंडा पानी

नगर परिषद जमालपुर ने गर्मी को देखते हुए जमालपुर शहरवासियों को शुद्ध और शीतल पेयजल उपलब्ध को लेकर प्रयास तेज कर दिया है.

By BIRENDRA KUMAR SING | April 12, 2025 8:34 PM

शहर के विभिन्न वार्डों में बनाए गये प्याऊ को आरओ और वाटर कूलर से जोड़ने का फैसला

जमालपुर. नगर परिषद जमालपुर ने गर्मी को देखते हुए जमालपुर शहरवासियों को शुद्ध और शीतल पेयजल उपलब्ध को लेकर प्रयास तेज कर दिया है. जिसके तहत शहर के विभिन्न वार्ड में बनाए गये प्याऊ को आरओ और वाटर कूलर से जोड़ने का निर्णय लिया है. ताकि शहरवासियों को तपती दोपहरिया में भी शुद्ध और ठंडा पानी मिल सके. बताया जाता है कि नगर परिषद क्षेत्र में पहले से ही लगभग पांच दर्जन प्याऊ का निर्माण किया जा चुका है. इनमें से कुछ प्याऊ फिलहाल खराब पड़ा हुआ है, जिसे दुरुस्त करने की कवायद की जा रही है. शेष प्याऊ दुरुस्त हालात में है. गर्मी के मौसम में जब जलस्तर में गिरावट होती है. तब शहरवासी के लिए प्याऊ काफी मददगार साबित होता है. जमालपुर शहर के दर्जन भर वार्ड ऐसे हैं जहां जलापूर्ति योजना का पानी नहीं पहुंच पाया है. परंतु ऐसे वार्ड में भी प्याऊ का निर्माण कराया जा चुका है. ऐसे वार्ड में प्याऊ की उपयोगिता बढ़ जाती है. गर्मी के मौसम में तो प्याऊ की भूमिका जीवनदायनी की हो जाती है. हालांकि पेय जलापूर्ति योजना से की जाने वाली जलापूर्ति से लोग खुश नहीं है. लोगों का कहना है कि अनियमित रूप से पानी की आपूर्ति की जाती है कभी-कभी कई दिनों के लिए आपूर्ति अवरुद्ध भी हो जाती है. इसके अतिरिक्त मुंगेर गंगा घाट के जिस स्थान से वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पाइपलाइन के सहारे पानी लाया जाता है. वह गर्मी के दिनों में प्रभावित होता है. क्योंकि गंगा का जलस्तर भी नीचे गिर जाता है. जिसके कारण जेटी को व्यवस्थित करने में काफी समय लगता है और मुंगेर से पानी नहीं पहुंचने के कारण जलापूर्ति पूरी तरह बाधित हो जाती है. वैसी स्थिति में जलापूर्ति योजना पर आश्रित लोगों को काफी परेशानी होती .है इस परिस्थिति में प्याऊ ही उपयोगी साबित होता है. अब जबकि नगर परिषद प्रबंधन ने प्याऊ में आरओ और वाटर कूलर लगाने का निर्णय लिया है. ताकि लोगों को शुद्ध और शीतल पानी मिल सके.

शहर में जितने भी प्याऊ बनाए गए हैं, उसमें आरओ व वाटर कूलर लगाने का निर्णय लिया गया है. कई प्याऊ में वाटर कूलर लगा भी दिया गया है. जल्द ही इस परिवर्तन का लाभ जमालपुर शहरवासियों व राहगीरों का मिलने लगेगा.

विजयशील गौतम, कार्यपालक पदाधिकारीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है