एससी-एसटी वर्ग के लोगों को योजनाओं से किया जायेगा आच्छादित

अनुसूचित जाति-जनजाति समाज के लोगों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने के लिए विशेष विकास शिविर लगाया जायेगा.

By ANAND KUMAR | April 12, 2025 8:46 PM

विशेष शिविर से पूर्व तैयारियों को लेकर बीडीओ ने दिये कई आवश्यक निर्देश

हवेली खड़गपुर. अनुसूचित जाति-जनजाति समाज के लोगों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने के लिए विशेष विकास शिविर लगाया जायेगा. इसे लेकर शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ट्रायसेम भवन में बीडीओ प्रियंका कुमारी ने प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं विकास मित्रों के साथ बैठक की. बीडीओ ने बताया कि बिहार सरकार के एससी-एसटी कल्याण विभाग अंतर्गत बिहार महादलित विकास मिशन पटना द्वारा विकास शिविर का आयोजन पंचायतवार किया जाना है. शिविर में एससी-एसटी के सर्वांगीण विकास के लिए कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सर्वसुलभ कराया जाएगा एवं लाभ से वंचित लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान जो लाभुक छूट गए हैं उन्हें ऑन स्पॉट लाभ दिया जाएगा. शिविर में राशन कार्ड, उज्वला योजना, औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला, आंगनबाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड निर्माण, कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा. बीडीओ ने बताया कि आगामी 19 अप्रैल को प्रखंड के नौ पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाना है. मौके पर बीपीआरओ मनोज कुमार, बीएओ राजीव रंजन, बीडब्लूओ, कृषि समन्वयक विजय कुमार, संजीव कुमार, किसान सलाहकार शशि कुमार, सुधीर कुमार, संजीव कुमार सहित विकास मित्र मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है