भगवती नगर के लोगों ने एसपी कार्यालय का किया घेराव, धमकी देने वालों पर कार्रवाई की मांग

भगवती नगर में जमीन खरीद कर हमलोग अपना मकान बना कर बसे है.

By BIRENDRA KUMAR SING | June 25, 2025 6:53 PM

मुंगेर शहर के लालदरवाजा नया भगवती नगर मुहल्ले के लोगों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया और एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें अपराधिक गैंग एवं भू-माफियाओं द्वारा प्रत्येक घर से दो-दो लाख रूपये मांगने और नहीं देने पर मकान को ध्वस्त करने और जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. भगवती नगर मुहल्ले के टिंकु कुमार यादव, संतोष कुमार यादव, रौशन कुमार, सिकंदर, विकास कुमार, शोभा देवी, कृष्णा देवी, राजेश कुमार सिंह सहित अन्य ने ज्ञापन में कहा है कि भगवती प्रसाद सिंह लालदरवाजा के परिवार के सदस्य अरविंद चंद्र सिंह, अरूण चंद सिंह, अंब्रीश चंद्र सिंह, अंबुजेस चंद्र सिंह, अभिषेश सिंह से भगवती नगर में जमीन खरीद कर हमलोग अपना मकान बना कर बसे है. हम ग्रामीणों का रसीद 1998 से कटता आ रहा है. लेकिन अपराधिक गैंग के सरदार एवं भू-माफिया बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी श्रीनगर निवासी और मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली निवासी भगवती नगर में बसे लोगों से दो-दो लाख रूपये देने एवं नहीं देने पर घर को ध्वस्त करने की धमकी देते हैं. बार-बार जान मारने की भी धमकी दी जा रही है. जिसके कारण हमलोग यहां आये है. इस मामले में समुचित कार्रवाई की जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है