मरीज के परिजन व चिकित्सक में नोकझोक, डीएस से शिकायत
मरीज के परिजन व चिकित्सक में नोकझोक, डीएस से शिकायत
ओपीडी चिकित्सक ने बाहर आकर वृद्ध मरीज को देखने से किया मना, परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड में करवाया उपचार मुंगेर. मॉडल अस्पताल में संचालित ओपीडी में बुधवार की सुबह उस समय गहमागहमी का माहौल बन गया जब इलाज कराने आए 90 वर्षीय वृद्ध के परिजन और चिकित्सक डॉ रौशन के बीच बहस हो गयी. हालांकि अन्य लोगों के बीच में हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. वृद्ध के परिजन ने बाद में अस्पताल उपाधीक्षक को चिकित्सक द्वारा बदसलूकी किये जाने की शिकायत की. शिकायत की प्रतिलिपि उन्होंने सिविल सर्जन व जिलाधिकारी को भी भेजी है. बताया गया कि 90 वर्षीय तारणी प्रसाद गुप्ता बुधवार की सुबह घर में गिर गए थे, जिससे उनके दाहिने पैर, हाथ व हाथ की अंगुली में तेज दर्द हुआ. इलाज के लिए वे मॉडल अस्पताल के ओपीडी पहुंचे. उनके पुत्र संजय कुमार ने बताया कि उन्होंने पिता को ओपीडी के बाहर बेंच पर बिठाकर डॉक्टर से अनुरोध किया कि बाहर बैठे उनके पिता को देखें क्योंकि वह वृद्ध हैं व गिरने के कारण परेशान हैं. लेकिन चिकित्सक ने बाहर आकर देखने से मना कर दिया. कहा कि मरीज को केबिन में लेकर आइए. जब संजय कुमार ने कहा कि पिताजी वृद्ध हैं व चल नहीं सकते, तो चिकित्सक ने जवाब दिया कि घर से जैसे आए हैं, वैसे ही मेरे केबिन में लेकर आइए. इसके बाद चिकित्सक व परिजन के बीच बहस हो गयी. चिकित्सक ने मरीज का इलाज किए बिना उन्हें हटा दिया. इसके बाद वृद्ध को लेकर परिजन इमरजेंसी वार्ड पहुंचे, जहां उनका इलाज किया गया. इलाज के बाद संजय कुमार ने अस्पताल उपाधीक्षक को लिखित शिकायत दी. अस्पताल प्रबंधन की प्रतिक्रिया सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ निरंजन कुमार ने बताया कि मरीज के परिजन की शिकायत उन्हें मिली है. ओपीडी में तैनात चिकित्सक को मरीज व परिजन के साथ बेहतर ढंग से बातचीत करने की हिदायत दी गयी है ताकि इस तरह की समस्या भविष्य में उत्पन्न न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
