15 नवंबर से प्रारंभ होगा धान अधिप्राप्ति का कार्य, पैक्स अध्यक्षों ने की बकाया भुगतान की मांग

पिछले वर्ष खरीदे गए धान के सीएमआर का भुगतान अबतक नहीं मिला है.

By ANAND KUMAR | November 12, 2025 7:56 PM

तारापुर ———————– कृषि साख सहयोग समिति, तारापुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए किसानों से आगामी 15 नवंबर से धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ करेगी जो 28 फरवरी तक जारी रहेगा. इसे लेकर बुधवार को प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजीव कुमार की अध्यक्षता में व्यापार मंडल स्थित कृषि साख सहयोग समिति कार्यालय में पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई. बीसीओ ने बताया कि धान अधिप्राप्ति के लिए लक्ष्य का निर्धारण अभी जिला से प्राप्त नहीं हुआ है. लेकिन सभी पैक्स अध्यक्षों को धान अधिप्राप्ति की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया गया है. बैठक में पैक्स अध्यक्षों ने पिछले वर्ष के सीएमआर बकाया भुगतान नहीं होने और बैंक से नगद सीमा पर बढ़े ब्याज को लेकर गंभीर चिंता जताई. अध्यक्षों ने कहा कि बार-बार सूचना देने के बावजूद भुगतान नहीं हुआ, जिससे ज्यादातर पैक्स कर्ज में डूब गए हैं. ऐसी स्थिति में वे किसानों से धान अधिप्राप्ति नहीं कर पाएंगे. अध्यक्षों ने चेतावनी दी कि यदि दो दिनों में समाधान नहीं हुआ तो संबंधित पदाधिकारी को सूचित करते हुए को-ऑपरेटिव बैंक शाखा की तालाबंदी की जाएगी. वहीं अफजलनगर के पैक्स अध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष खरीदे गए धान के सीएमआर का भुगतान अबतक नहीं मिला है. इससे तारापुर के लगभग 70 प्रतिशत पैक्स कर्ज में डूब चुके हैं. अफजलनगर पर 6 लाख, लौना पर 29 लाख और धोबई पैक्स पर 40 लाख का बकाया है, जिस पर ब्याज बढ़ता जा रहा है. यदि यही स्थिति बनी रही तो अधिकांश पैक्स धान अधिप्राप्ति से वंचित रह जायेंगे. बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष बिहारी लाल कुशवाहा, गनैली के सरवन कुमार, रामपुर विषय के अनिल सिंह, लौना के अरुण कुमार सिंह, बेलाडीह के नागेंद्र मंडल, धोबई के संजीव कुमार, गाजीपुर के सज्जाद आलम, तारापुर के कैलाश साह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है