भक्ति का फल ईश्वर दर्शन है व ईश्वर दर्शन का फल आत्म दर्शन होता है : महेश्वर बाबा

छोटी केशवपुर स्थित संतमत सत्संग आश्रम में शनिवार को रात्रि कालीन सत्संग के साथ एकदिवसीय बहू क्षेत्रीय संतमत मासिक सत्संग संपन्न हो गया.

By AMIT JHA | June 29, 2025 7:50 PM

एक दिवसीय बहू क्षेत्रीय संतमत मासिक सत्संग संपन्न

जमालपुर. छोटी केशवपुर स्थित संतमत सत्संग आश्रम में शनिवार को रात्रि कालीन सत्संग के साथ एकदिवसीय बहू क्षेत्रीय संतमत मासिक सत्संग संपन्न हो गया. अपने संगीतमय प्रवचन में बेगूसराय से पधारे संत स्वामी महेश्वर बाबा ने कहा कि भक्ति का फल ईश्वर दर्शन है और ईश्वर दर्शन का फल आत्म दर्शन होता है. अपने आत्म कल्याण एवं विश्व कल्याण के लिए सत्संग आवश्यक है. सत्संग के बिना सत्य और असत्य का ज्ञान नहीं होता है. सत्संग करने से ही हमें ज्ञान प्राप्त होता है कि हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. सत्संग करने से सभी बिगड़ी बातें बन जाती है. सत्संग जन्म मरण रूपी मा दुखों से छुटकारा दिलाता है. सत्संग एवं साधना के बिना भवसागर के दुख से छुटकारा नहीं मिल सकती है. स्वामी महेश्वर बाबा ने भजन के बोल सर्वेश भजन करो निस दिन टूटे ना तार हो…. तथा गुरु के शरण गांव धन-धन गुरु कहे….. प्रस्तुत किया. स्वामी दिनेश बाबा ने अपने प्रवचन में कहा कि सत्संग सुनने के लिए सभाओं को नहीं मिलता है, बल्कि जिस पर भगवान की विशेष कृपा होती है, उसे ही सत्संग सुनने का भाग्य प्राप्त होता है. आवागमन के चक्कर में पड़े रहना और 84 लाख योनि में भटकते रहना, सबसे बड़ा दुख है और इससे छुटकारा पाने के लिए ईश्वर की भक्ति आवश्यक है. एक ईश्वर पर अचल विश्वास एवं पूर्ण भरोसा रखना चाहिए. स्वामी दिनेश बाबा ने गुरु महाराज रचित भजन सुखमनिया में मोरी नजर लगी… प्रस्तुत किया. नाल पर संगत शिव शंकर प्रसाद ने किया. मंच संचालन प्रताप मंडल और जिला प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने किया. उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को मुंगेर के पीर पहाड़ स्थित संतमत सत्संग आश्रम में एक दिवसीय बहुत क्षेत्रीय मासिक सत्संग का आयोजन होगा. मौके पर राजेंद्र बाबा, बलदेव बाबा, कुशेश्वर बाबा, सूरज मंडल, रामरतन पासवान, राजेंद्र मंडल, सत्यनारायण मंडल, परशुराम चौरसिया, चंद्रशेखर मंडल, जगदीश मोदी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है