पुरानी रंजिश में हुई मारपीट में एक घायल रेफर

परिजनों ने घायल अमित को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया.

By ANAND KUMAR | November 16, 2025 7:26 PM

हवेली खड़गपुर : खड़गपुर थाना क्षेत्र के पश्चिम आजीमगंज के भैया राम टोला में रविवार को पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस मारपीट में भैयाराम टोला के सोहनलाल चौक निवासी गोपाल विश्वकर्मा का पुत्र अमित विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल गया. परिजनों ने घायल अमित को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में घायल अमित विश्वकर्मा ने बताया कि मुन्ना मिस्त्री मेरे यहां किराएदार है. किराए को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है. रविवार को जब किराये की मांग की तो उसने लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया.

—————————————————–

जमीनी विवाद में मारपीट, तीन पर प्राथमिकी दर्ज

हवेली खड़गपुर : शामपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में रविवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस मामले में एक पक्ष द्वारा शामपुर थाना में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना के संबंध में शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि बहादुरपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष बहादुरपुर गांव निवासी कलादेव के पुत्र नंदन कुमार यादव द्वारा तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले की छानबीन की जा रही है.

————————————————-

नशे में धुत हंगामा कर रहे दो शराबी गिरफ्तार

हवेली खड़गपुर : शामपुर थाना पुलिस ने शराबियों पर लगाम लगाने हेतु छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान थाना क्षेत्र के शामपुर बाजार से नशे में धुत दो शराबी को गिरफ्तार किया गया. जानकारी देते हुए शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान बागेश्वरी गांव निवासी अमित कुमार तथा संतोष कुमार को शामपुर बाजार से नशे की हालत में पकड़ा गया. दोनों का ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया गया तो शराब सेवन की पुष्टि हुई. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है