मेडिकल कॉलेज निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करें अधिकारी : मुख्य सचिव

मेडिकल कॉलेज निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करें अधिकारी : मुख्य सचिव

By BIRENDRA KUMAR SING | December 21, 2025 7:36 PM

मुख्य सचिव ने गंगा पथ निर्माण के एलाइनमेंट का लिया जायजा, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

मुंगेर. बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत रविवार को मुंगेर पहुंचे व मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान उद्घोषित विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही कई स्थानों पर उन्हें कार्य एजेंसी ने जब समस्या बताया तो साथ चल रहे अधिकारियों को उसके त्वरित समाधान का निर्देश दिया. निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के स्थलीय निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, पुलिस उप-महानिरीक्षक राकेश कुमार, जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर, पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद सहित अन्य अधिकारी मौजुद थे.

मेडिकल कॉलेज निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करें अधिकारी

मुख्य सचिव ने मुंगेर में बनने वाले गंगा पथ निर्माण के एलाइनमेंट के लिए निर्धारित प्रारंभ बिंदु हेरुदियारा का जायजा लिया. जमालपुर प्रखंड के बांक पंचायत में बन रहें मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया. निर्माण एजेंसी ने उन्हें बताया कि कुछ रैयतों का अधिग्रहित भूमि के मुआवजा को लेकर आपस में पारिवारिक विवाद चल रहा है. जिसके कारण असली हकदार का पता नहीं चल पा रहा है. राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. जबकि राशि आकर पड़ी हुई है. जिस पर मुख्य सचिव डीएम को उन समस्याओं त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य तीव्र गति पर है, इसलिए इसमें किसी तरह का अवरोध उत्पन्न नहीं हों इसका ध्यान रखें. विदित हो कि 603.68 करोड़ की लागत से बांक पंचायत के मंगरा पोखर में मुंगेर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निमार्ण हो रहा है. जिसमें सरकार से अबतक कुल 105 करोड़ रूपये छह किस्तों में मिल चुकी है.

मुंगेर को पर्यटन के दृष्टिकोण विकसित करने का शुरू हो चुका है काम

उन्होंने चंडिका स्थान के मुख्य सड़क व मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए चल रहे कार्य का अवलोकन किया. उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिया कि समय पर गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य पूरा करें. उन्होंने भीम बांध में पर्यटन के दृष्टिकोण से होने वाले विकास कार्यों की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा मुंगेर को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने का जो संकल्प लिया गया है, उसे मूर्त रूप देने कि कवायद शुरू हो चुकी है. मुख्य सचिव ने तेलडीहा को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने के लिए कांवर झील निर्माण की बात कही.

———————————–

चंडिका स्थान में मुख्य सचिव ने किया पूजा अर्चना

मुंगेर. अपने मुंगेर दौरा के क्रम में मुख्य सचिच कई धार्मिक स्थल पर पहुंचे व पूजा-अर्चना की. सर्वप्रथम वे कासिम बाजार थाना क्षेत्र में स्थित निर्दोष काली मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने विधि विधान के साथ माता काली की पूजा-अर्चना की. जिसके बाद वे मुंगेर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ पहुंचे. उन्होंने गर्भ गृह पहुंच कर मां चंडी की पूजा-अर्चना की व माथा टेका. चंडिका मंदिर के पुजारी नंदन बाबा ने उन्हें विधि विधान साथ पूजा कराया व माता चुनरी और प्रसाद भेंट किया. मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त, डीआइजी, डीएम, एसपी, एसडीओ सदर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है