नवमनोनीत पदाधिकारियों को किया सम्मानित
ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा जमालपुर के सचिव व अध्यक्ष पद के लिए नये नेताओं का किया गया है मनोनयन
जमालपुर. ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा जमालपुर के सचिव एवं अध्यक्ष पद के लिए नए नेताओं का मनोनयन किया गया है. इन मनोनीत नेताओं को सम्मानित करने के लिए सोमवार को यूनियन कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान तीन नये शाखा पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता शाखा उपाध्यक्ष अभिमन्यु पासवान ने की. मुख्य अतिथि एआइआरएफ वर्किंग कमेटी के सदस्य वीरेंद्र प्रसाद यादव, केंद्रीय नेता अनिल प्रसाद यादव एवं शाखा के संयुक्त सचिव गोपाल थे. सबसे पहले शाखा के नवमनोनीत शाखा सचिव परमानंद कुमार का स्वागत किया गया. नवमनोनीत शाखा सचिव ने कहा कि आज सबसे विकट परिस्थिति से पूरा उद्योग जगत गुजर रहा है. निजीकरण और निगमीकरण की ओर भारत सरकार तेजी से बढ़ रही है. हम सभी को एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ना होगा. इसके बाद नवमनोनीत शाखा अध्यक्ष कंबोज कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल रमन, संगठन सचिव सुमन भारती, संगठन सचिव शिव व्रत गौतम और संगठन सचिव पंकज कुमार का अलग-अलग यूनियन नेताओं द्वारा फूल माला पहनकर स्वागत किया गया. नव मनोनीत शाखा पदाधिकारी ने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें नई जिम्मेवारी सौंप गयी है. वे लोग इस जिम्मेवारी को पूरा करने के लिए अपने तरफ से भरपूर प्रयास करेंगे. मौके पर रंजीत कुमार सिंह, नूतन देवी, मधु देवी, शिशिर कुमार सहित शाखा के सभी पदाधिकारी, ब्रांच काउंसलर, सेंट्रल काउंसिल मेंबर, रेलकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
