गंगा रेल पुल के पीलर नंबर-7 के समीप मिला नवजात का शव
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची
पुलिस ने शव बरामद कर करवाया पोस्टमार्टम मुंगेर ———————— मुंगेर गंगा रेल सह सड़क पुल के पीलर नंबर-7 के समीप बुधवार की सुबह एक नवजात शिशु का शव मिला. जिसे किसी ने अपना कुकर्म छिपाने की नियत से यहां फेंक दिया था. हालांकि सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मुफस्सिल थाना को सौंप दिया. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह जब लोग शौच के लिए पुल के पाया नंबर-7 के समीप पहुंचे तो एक नवजात को देखा. जिसके नाम से खून निकल रहा था. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को उठा कर सदर अस्पताल के पीकू वार्ड में इलाज के लिए लाया, जहा तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने नवजात के शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करा कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. नवजात के शव मिलने के बात लोगों में यह चर्चा है कि किसी ने अपने कुकर्म छिपाने के लिए इस तरह का कुकृत्य किया है. ताकि उसके अवैध संबध का किसी समाज में पता नहीं चल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
