79वीं संतोष ट्रॉफी में बिहार टीम की कमान मुंगेर के बेटे मो तौहीद अहमद के हाथ
79वीं संतोष ट्रॉफी में बिहार टीम की कमान मुंगेर के बेटे मो तौहीद अहमद के हाथ
रांची में खेलेगी बिहार टीम, झारखंड से होगा पहला मुकाबला कप्तान बनने पर मुंगेर में खुशी की लहर, खेल प्रेमियों ने जताया हर्ष मुंगेर. रांची में आयोजित 79वीं संतोष ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता में बिहार फुटबॉल टीम मुंगेर के बेटे मो तौहीद अहमद के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी. मो तौहीद अहमद को बिहार टीम का कप्तान घोषित किया गया है. उनके कप्तान बनने की खबर से मुंगेर के फुटबॉल खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया है. मो तौहीद अहमद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकचक गांव निवासी मो. जफर अहमद के पुत्र हैं. उनके नेतृत्व में बिहार की टीम झारखंड के विरसा मुंडा स्टेडियम, रांची में 79वीं संतोष ट्रॉफी में हिस्सा लेगी. तौहीद इससे पहले केरल, असम और कोलकाता में तीन बार संतोष ट्रॉफी खेल चुके हैं और अपने शानदार खेल से पहचान बना चुके हैं. विदित हो कि बिहार टीम के चयन से पूर्व 29 व 30 नवंबर को नवादा में ट्रायल आयोजित किया गया था, जिसमें से 40 खिलाड़ियों का चयन कैंप के लिए किया गया. इसके बाद 6 से 16 दिसंबर तक चले प्रशिक्षण कैंप में मो तौहीद अहमद ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर उन्हें टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गयीी. महमूद आलम ने बताया कि बिहार इलेवन का पहला मैच 19 दिसंबर को झारखंड के साथ, दूसरा मैच 21 दिसंबर को रेलवे के साथ व अंतिम लीग मैच 23 दिसंबर को दिल्ली के साथ खेला जायेगा. मुंगेर फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव भवेश कुमार बंटी ने कहा कि मो तौहीद एक बेहतरीन व अनुभवी खिलाड़ी हैं. उनके नेतृत्व में बिहार की टीम संतोष ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन करेगी. मो तौहीद के कप्तान बनने पर फुटबॉल प्रेमी मो जैनुल आबेदीन, रजी अहमद, मो हैदर, अरुण कुमार अरुण, संजय कुमार सिंह व सुदीप कुमार गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
