बिहार में मुखिया के बाद अब वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या, तीन महीने पहले ही हुई थी परमजीत की शादी
Bihar News: बिहार के मुंगेर में वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घात लगाए अपराधियों ने वार्ड सदस्य की कनपटी में गोली मारी और फरार हो गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बिहार में जनप्रतिनिधि की हत्या का एक और मामला सामने आया है. लखीसराय में मुखिया की हत्या के बाद अब मुंगेर में वार्ड सदस्य की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र के विजयनगर की है. मंगलवार की देर शाम को अपराधियों ने वार्ड सदस्य परमजीत कुमार को मौत के घाट उतार दिया. घर लौटने के क्रम में ही परमजीत को बदमाशों ने निशाना बनाया और गोली मार दी.
वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या
वार्ड सदस्य परमजीत को अपराधियों ने तब निशाना बनाया जब वो हर घर नल का जल योजना का मोटर चलाने के बाद अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने बेहद करीब जाकर उनकी कनपटी में गोली मार दी. घटनास्थल पर ही परमजीत की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परमजीत को फौरन मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन जांच के बाद डॉक्टर ने परमजीत को मृत बता दया.
घात लगाए अपराधियों ने मारी गोली
घटना के बारे में बताया गया कि मुन्ना मंडल का 35 वर्षीय पुत्र परमजीत कुमार मंगलवार की रात करीब 9 बजे अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी और मौके पर से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही परिजन और आसपास के लोग भी मौके पर जुटे लेकिन अपराधी फरार हो चुके थे. परमजीत जमीन पर अचेत गिरा हुआ था.
तीन महीने पहले ही हुई थी शादी
ग्रामीण बताते हैं कि परमजीत अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. तीन महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. भागलपुर जिले के घोघा शाहपुर कमाल में उसकी शादी हुई थी. हत्या की सूचना ने दोनों परिवार में कोहराम मचा दिया. वहीं मौके पर बरियारपुर थाना अध्यक्ष वीरभद्र कुमार पहुंचे और मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है.
