क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में मुंगेर, वैशाली, बेगूसराय व गया टीम पहुंची

क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में मुंगेर, वैशाली, बेगूसराय व गया टीम पहुंची

By BIRENDRA KUMAR SING | December 10, 2025 7:39 PM

मुंगेर. पोलो मैदान में खेले जा रहे हिंदुस्तान कर्ण ट्रॉपी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में मुंगेर, वैशाली, बेगूसराय व गया की टीम ने अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है. गुरुवार को दोनों सेमीफाइनल मुकाबला व फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. पोलो मैदान में बुधवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेला गया. पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विश्वकर्मा मुंगेर ने अमन इलेवन भागलपुर को हराया. जबकि दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गया ने एमएससीसी भागलपुर को हराया. तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेगूसराय ने आजमगढ़ उत्तर प्रदेश को पराजित किया और चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वैशाली ने मुजफ्फरपुर को हराया. इस तरह मुंगेर, वैशाली, बेगूसराय एवं गया टीम सेमीफाइनल में प्रवेश किया. गुरुवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला विश्वकर्मा मुंगेर और वैशाली के बीच तथा दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बेगूसराय और गया के बीच खेला जायेगा. अपराह्न 1 बजे टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. उद्घोषक की भूमिका में कामरान हबीब, अमित चौबे, शुभम मिश्रा और मुन्ना मुख्तार, सैयद अमीरुल इस्लाम शामिल थे. अंपायर की भूमिका मो रफी, मो अरशद अली, अरुण कर्मकारऔर एम प्रमाणिक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है