मुंगेर-मोकामा फोरलेन के लिए 6 किलोमीटर में मापी कार्य संपन्न

मुंगेर-मोकामा फोरलेन के लिए 6 किलोमीटर में मापी कार्य संपन्न

By BIRENDRA KUMAR SING | December 18, 2025 10:19 PM

मुंगेर में 15 किमी जमीन का होगा अधिग्रहण, जनवरी 2026 में थ्रीडी का होगा प्रकाशन

मुंगेर. मुंगेर-मोकामा फोरलेन सड़क परियोजना को शीघ्र पूरा करने के लिए मुंगेर में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. मुंगेर जिला सीमा क्षेत्र में 15 किलोमीटर जमीन अधिग्रहण किया जाना है, जिसमें प्रशासनिक प्रयास से 6 किलोमीटर में जमीन सर्वे, मापी कर निशान के लिए सिमेंट का पोल गाड़ दिया गया है. शेष जमीन का सर्वे व मापी कार्य तेजी से संपन्न कराया जा रहा है. ताकि समय पर रैयतों को मुआवजा देकर जमीन का अधिग्रहण कर निर्माण शुरू हो सके.

मुंगेर जिले में 15.50 किलोमीटर जमीन का होगा अधिग्रहण

82.40 किलोमीटर लंबी मुंगेर-मोकामा फोरलेन सड़क परियोजना है. इसके लिए सरकार ने 4447 करोड़ स्वीकृत किया है. इस फोरलेन के लिये जिले में 15.50 किलोमीटर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. मापी का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. ग्रीनफील्ड एरिया में जाने का अन्य कोई साधन नहीं है. अधिकारी घोड़े का सहारा लेकर स्थल पर पहुंच कर मापी करवा रहे हैं. जिला भू-अर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार धरहरा चोर से नापी का कार्य प्रारंभ किया गया है. अब तक छह किलोमीटर में मापी करवा कर निशान के रूप में सिमेंट का पोल गाड़ा का चुका है. शेष बचे 9.50 किलोमीटर में मापी कर पीलर गाड़ने का काम 25 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस बार रैयत की उपस्थिति में मापी करवा कर निशान देने का काम किया जा रहा है.

जनवरी 2026 के प्रथम सप्ताह में होगा थ्रीडी का प्रकाशन

जमीन मापी कर निशान देने की कार्रवाई चार-पांच दिनों में संपन्न हो जायेगा. जिसके बाद उसका थ्रीडी प्रकाशन किया जायेगा. दिसंबर 2025 अथवा जनवरी 2026 के प्रथम सप्ताह इसका प्रकाशन कर दिया गया. मापी संपन्न होने के उपरांत वेवसाइट पर रैयत का नाम, खाता, खेसरा, रकबा, जमाबंदी के साथ अपलोड किया जायेगा. हर जांच प्रक्रिया से गुजरने के बाद भी सही रैयत के खाते में राशि इस बार डायरेक्ट दिल्ली से भेजी जायेंगी.

जमीन अधिग्रहण के लिए 117.91052 लाख स्वीकृत

मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर जिले में 15.50 किलोमीटर में फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाना है. जिसके लिए 10 मौजा में जमीन अधिग्रहण किया जाना है. सरकार ने इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए जिन जमीन का अधिग्रहण करेंगी, उसके लिए 117.91052 लाख रूपया की स्वीकृति की भी प्रदान कर दी है.

मुंगेर में फोनलेन सड़क की लंबाई अब हो जायेगी 41 किलोमीटर

मुंगेर-मिर्जापुर फोनलेन सड़क निर्माण कार्य मुंगेर में तीव्र गति से चल रहा है. पहले चरण में जिले को शामिल तो किया गया, लेकिन यहां 26.6 किलोमीटर तक ही सड़क बनना तय हुआ. जिसका निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में चल रहा है. लेकिन मुंगेर में 15 किलोमीटर का भाग फोरलेन सड़क निर्माण से शेष रह गया था. लेकिन सरकार ने अब मुंगेर-मोकामा फोरलेन परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दिया है. जिससे मुंगेर जिला अब पूरी तरह से फोरलेन सड़क से अच्छादित हो जायेगी. यानी मुंगेर जिला में घोरघट से हेमजापुर तक 41 किलोमीटर फोरलेन सड़क की लंबाई होगी.

कहते हैं जिलाधिकारी

जिलाधिकारी निखिल धनराज ने बताया कि मुंगेर-मोकामा फोरलेन सड़क परियोजना के लिए मापी का कार्य तेज रफ्तार सेचल रहा है. ताकि जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई समय पर हो और निर्माण कार्य शुरू हो सके. उन्होंने सभी रैयतों से अपील करते हुए कहा की जिन भी रैयतों की जमीन नापी में जा रही है वो सभी अपना-अपना नाम नापी पंजी में दर्ज करा लें, ताकि उन्हें मुआवजा की राशि उपलब्ध कराई जा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है