सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में मुंगेर ने गोरखपुर को 3-1 से किया पराजित

महदेवा मध्य विद्यालय के मैदान पर खेले जा रहे सात दिवसीय सद्भावना कप फुटबॉल टूर्नामेंट के छठे दिन शनिवार को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया.

By ANAND KUMAR | April 12, 2025 7:43 PM
an image

आज होगा मुंगेर व सिवान के बीच फाइनल मुकाबला

बरियारपुर. महदेवा मध्य विद्यालय के मैदान पर खेले जा रहे सात दिवसीय सद्भावना कप फुटबॉल टूर्नामेंट के छठे दिन शनिवार को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इससे पूर्व डाॅ अनिल कुमार सिन्हा ने गोरखपुर उत्तरप्रदेश एवं मुबारकचक मुंगेर की टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त मैच का शुभारंभ किया. मैच रेफरी शिवव्रत गौतम ने दोनों टीमों के बीच टॉस का सिक्का उछाला. खेल प्रारंभ होते ही दोनों ही टीमों ने खेलप्रेमियों का खूब मनोरंजन किया. दोनों ही टीम एक दूसरे पर लगातार गोल करने का प्रयास करते रहे. लेकिन गोल करने की पहली सफलता मुबारकचक मुंगेर को पहले हाफ के 16वें मिनट में मिली और मुंगेर ने एक गोल की बढ़त बना ली. दूसरे हाफ में गोरखपुर टीम के जर्सी नंबर 7 ने गोल कर खेल को बराबरी पर ला दिया और खेल को रोमांचक बना दिया. इसके बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम को जिताने के लिए एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला किया. परंतु मुंगेर की टीम ने दूसरा गोल दागा. इसके कुछ मिनटों बाद ही मुंगेर ने फिर एक गोल दाग दिया. इस प्रकार मुंगेर की टीम ने गोरखपुर को 3-1 की बढ़त से सेमीफाइनल मुकाबला जीत लिया और फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की. बेहतरीन खेल के लिए मुंगेर के मो. तौहीद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सिवान बनाम मुबारक चक मुंगेर के बीच खेला जायेगा. मैच में सहायक रेफरी मो. रज्जी अहमद एवं मनीष कुमार थे. जबकि ऑफिशियल मैच रेफरी जेपी पंडित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव मुकेश कुमार सिंह, अध्यक्ष राजकुमार सिंह, कोषाध्यक्ष गगन कुमार, फुटबॉल प्रेमी विद्यानंद साह, दिलीप कुमार, जयप्रकाश सिंह, विजय सिंह, अनिल चौधरी ने सक्रिय भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version