कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों को चिह्नित कर लोगों को करें जागरूक : सीईओ

अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम किस तरह मतदाता सूची में दर्ज हो, करें फोकस

By BIRENDRA KUMAR SING | June 13, 2025 12:22 AM

मुंगेर. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल गुरुवार को मुंगेर पहुंचे. यहां उन्होंने संग्रहालय सभागार में निर्वाचक नामावली के सतत अद्यतीकरण एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारी को लेकर बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों को चिह्नित कर उससे जुड़े पोषक क्षेत्रों में स्वीप की गतिविधियों को तेज करें. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बीएलओ से कहा कि आसन्न विधान सभा चुनाव को लेकर आपलोग प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं और आप सभी अवगत हैं कि आपको अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम किस तरह से मतदाता सूची में दर्ज कराना है. पूर्व में जो भी गलतियां हुई हैं, वो दोहरायी न जाएं और उसमें सुधार करते हुए पुनरीक्षण, विशेष पुनरीक्षण एवं संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को संपन्न करें. उन्होंने कहा कि कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों को चिह्नित कर उससे जुड़े पोषक क्षेत्रों में स्वीप की गतिविधियों को तेज करें. ताकि आगामी विधानसभा में मतदान के प्रतिशत में वृद्धि दर्ज की जा सके.

बहुत ही गंभीरता के साथ करें मतदाता पहचान पत्र बनाने का कार्य

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता पहचान पत्र बनाने का कार्य बहुत ही गंभीरता के साथ करें. आयोग इस पर लगातार नजर रख रहा है. उन्होंने कहा कि युवा मतदाता जो 18 से 19 एवं 20 से 29 आयु वर्ग के हैं, वैसे लगभग डेढ़ लाख युवा मतदाताओं के नाम अब भी मतदाता सूची में अंकित नहीं हो पाया है, जो खेद का विषय है. इसलिये आप सभी बीएलओ घर-घर जा कर ऐसे युवा मतदाताओं को चिन्हित करें तथा फाॅर्म छह के माध्यम से उनका नाम मतदाता सूची में अंकित करें. इसके अलावे रिजेक्शन की प्रक्रिया को भी सक्रियता एवं सजगता के साथ पूर्ण करें. उन्होंने सभी बीएलओ से कहा कि किसी बूथ विशेष पर यदि नाम जोड़ने के लिए फाॅर्म छह अधिक मात्रा में आ रहे हैं, तो उसे क्राॅस चेक करें. जांच करें कि कहीं कोई फर्जी तरीके से तो यह कार्य नहीं करा रहे हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित करें और विशेष परिस्थिति में ऐसे तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएं. उन्होंने कहा कि बीएलओ एप पर ही ज्यादा से ज्यादा नाम अंकित करें, ताकि सारा डाटा सुरक्षित रहे और ऑनलाइन दिखे. जिन विधानसभा क्षेत्र में महिला-पुरुष लिंगानुपात में कमी है, उसे सभी संबंधित ईआरओ जांच कर सुधार कराएं. बीएलओ से समन्वय स्थापित कर ईआरओ समस्या का समाधान करें. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह ईआरओ मुंगेर विधानसभा कुमार अभिषेक, तारापुर अनुमंडल पदाधिकारी सह ईआरओ तारापुर सहित बीएलओ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है