शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण, युवक गिरफतार
शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण करने एवं शादी से इनकार करने पर तारापुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.
तारापुर. शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण करने एवं शादी से इनकार करने पर तारापुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पीड़ित युवती ने तारापुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित युवती ने बताया कि महेशपुर गांव के एक युवक सूरज कुमार से प्यार हो गया और मोबाइल पर बातचीत होने लगी. बातचीत के क्रम में उसने मेरे साथ शादी करने की बात कही और शारीरिक संबंध बनाया. 17 मार्च की रात वह मेरे घर पर छुप कर आया और अगले दिन शादी की बात कहकर फिर शारीरिक संबंध बनाया. इस बीच मेरे घर वाले ने हमदोनों को पकड़ लिया और शादी कराने की बात कहने लगे. लेकिन सूरज ने शादी से इनकार कर दिया. तब मेरे परिजन एवं ग्रामीणों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस बुलाया और सूरज को पुलिस के हवाले कर दिया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लाल घर भेज दिया. इधर थानाध्यक्ष राजकुमार ने प्राथमिकी दर्ज होने एवं कार्रवाई करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
