जमालपुर सहित मालदा रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर सुरक्षा के उपाय तेज

जमालपुर सहित मालदा रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर सुरक्षा के उपाय तेज

By AMIT JHA | December 20, 2025 7:37 PM

शीतकाल के दौरान घने कोहरे को लेकर फुटप्लेट निरीक्षक और निगरानी का आदेश जमालपुर. जमालपुर सहित मालदा रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर शीतकाल के दौरान घने कोहरे को देखते हुए सुगम रेल परिचालन के लिये रेल मंडल द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मालदा के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में सुरक्षित और निर्वाण ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय किए गए हैं. मालदा रेल मंडल की एपीआरओ रूपा मंडल ने बताया कि इस दौरान रात में भी फूट प्लेट निरीक्षक और निगरानी की व्यवस्था की गई है. साहिबगंज लूप लाइन के भागलपुर जमालपुर, किऊल रेलखंड पर मुख्य लोको निरीक्षक पर्यवेक्षक और शाखा अधिकारी गहन जांच कर रहे हैं. जो वास्तविक समय में सुधारात्मक कार्रवाई के लिए पूरे सीजन में जारी रहेगा. उन्होंने बताया की फॉग से प्रभावित क्षेत्र में सभी लोकोमोटिव को उन्नत फॉग सेफ्टी डिवाइस से लैस किया गया है. इसके प्रदर्शन की लगातार एक व्हाट्सएप आधारित डिजिटल रिर्पोटिंग सिस्टम के माध्यम से निगरानी की जाती है. उन्होंने बताया कि मालदा डिवीजन में कुल 447 कोर सुरक्षा उपकरण सक्रिय काम करने की स्थिति में है. कम दृश्यता के तहत सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए डिवीजन ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी कोहरे वाले क्षेत्रों में पर्याप्त डेटोनेटर चमकदार स्ट्रिप्स के साथ सिग्नल बोर्ड विसल सावधानी बोर्ड और एलईडी फ्लैश लाइट के साथ टेल लैंप का उन्नयन किया गया है. स्टेशन मास्टर को लगातार दृश्यता आकलन करने का निर्देश दिया गया है. जहां की दृश्यता 180 मीटर से नीचे चली जाती है. वहां आने वाली ट्रेन को श्रव्य अलर्ट प्रदान करने के लिए डेटोनेटर तैनात किया गया है. लोको पायलट को निर्देशित किया गया है और उन्हें लेवल क्रॉसिंग पर सिटी बजाने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है