20वीं सदी के महान संत थे महर्षि मेंही
जमालपुर के नयागांव, मंगरौरा, दरियापुर, फरीदपुर, छोटी केशवपुर व लक्ष्मणपुर स्थित संतमत सत्संग आश्रम में रविवार को परम सद्गुरु महर्षि में ही परमहंस जी महाराज की 141वीं जयंती मनायी गयी.
विभिन्न संतमत सत्संग आश्रमों में मनायी गयी महर्षि मेंही की 141वीं जयंती प्रतिनिधि, जमालपुर. जमालपुर के नयागांव, मंगरौरा, दरियापुर, फरीदपुर, छोटी केशवपुर व लक्ष्मणपुर स्थित संतमत सत्संग आश्रम में रविवार को परम सद्गुरु महर्षि में ही परमहंस जी महाराज की 141वीं जयंती मनायी गयी. मुख्य कार्यक्रम जिला संतमत सत्संग के केंद्रीय आश्रम नयागांव सत्संग आश्रम में हुआ. जहां गुरु महाराज की भव्य तस्वीर के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी. गुरु महाराज की जयंती पर कई आध्यात्मिक कार्यक्रम के आयोजन हुए. प्रभात फेरी नयागांव आश्रम से निकलकर मंगरौरा, आशिकपुर, नया रामनगर, बजरंगबली चौक, डीडी तुलसी रोड, ठाकुरबारी रोड, वैद्यपाड़ा, ईस्ट कॉलोनी, अल्बर्ट रोड, जुबली वेल, दरियापुर, डीह जमालपुर, सदर बाजार, स्टेशन रोड, धरहरा रोड होते हुए नयागांव आश्रम पहुंची. इस दौरान सत्संगी गुरु महाराज रचित भजन कीर्तन गाये गए. जब तक जग में चांद सितारे अमर रहे गुरुदेव हमारे, संतमत का अमर संदेश घर-घर पहले देश विदेश, ज्ञान भक्ति का सार यही गुरु इसमें भेद नहीं और बुद्ध कबीर और नानक प्यारे सभी संत हैं पूज्य हमारे के नारे भी लगाये गये. संत महात्मा और विद्वानों द्वारा गुरु महाराज के जीवन व उपदेश पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. स्वामी नरेंद्र बाबा ने कहा कि सद्गुरु महर्षि मेंही 20 वीं सदी के महान संत थे. उन्होंने सभी धर्म पंथ व संप्रदाय को एक करने का प्रयास किया. अध्यक्ष अर्जुन तांती ने कहा कि गुरु महाराज ने कुप्पाघाट भागलपुर की गुफा में बरसों कठिन तपस्या कर ईश्वर का साक्षात्कार किया था. प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने कहा कि सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज में जन्म लेते ही योगी का लक्षण दिखने लगा था. जन्म लेते ही उनके सर में साथ जटाएं जन्मजात थी. सचिव ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि गुरु महाराज का उपदेश है कि सबका ईश्वर एक है और ईश्वर तक जाने का रास्ता भी एक है. वह रास्ता सबके शरीर के अंदर है. बाहर भटकने की जरूरत नहीं है. मौके पर रामदेव बाबा, सीताराम वैद्य, प्रमोद यादव, शंभू तांती, सुबोध शर्मा, भुज नारायण पंडित, उदय शंकर स्वर्णकार, राजेश सरस्वती, राजकुमार निराला आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
