विशेष विकास शिविर में महादलित हुए लाभान्वित

प्रखंड के कटियारी पंचायत स्थित महादलित बस्ती स्थित मध्य विद्यालय कंचनपुर में सोमवार को डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया.

By ANAND KUMAR | April 14, 2025 7:32 PM

संग्रामपुर. प्रखंड के कटियारी पंचायत स्थित महादलित बस्ती स्थित मध्य विद्यालय कंचनपुर में सोमवार को डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर अनुसूचित जाति-जनजाति समुदायों, विशेषकर महादलितों के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित रहा. शिविर का उद्घाटन एडीएम मनोज कुमार एवं डीडीसी अजीत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. संचालन एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने किया.

शिविर में लाभुकों को राशन कार्ड, आवास व आयुष्मान कार्ड का मिला लाभ

समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांगों के बीच दो ट्राई साइकिल, एक मोटराइज्ड ट्राई साइकिल एवं दो व्हील चेयर का वितरण किया गया. राजस्व विभाग ने नव-भूमिहीन अनुसूचित जाति के परिवारों के बीच वासगीत पर्चा वितरित किया. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जन वितरण प्रणाली के तहत 65 लाभुकों को राशन कार्ड प्रदान किया गया. जिसमें से 25 लाभुक अनुसूचित जाति वर्ग के थे. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 अनुसूचित जाति परिवारों को आवास निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र एवं दस लाभुकों को उनके नवनिर्मित आवासों की चाबी भी दी गई. स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान कार्ड, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड एवं जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये. वहीं समेकित बाल विकास परियोजना के तहत अन्नप्राशन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जहां डीडीसी ने बच्चों को खीर खिलाया.

भूज्जू हेंब्रम को मिला नियुक्ति पत्र

शिविर में खड़गपुर प्रखंड के दरियापुर पंचायत के कुसमा गांव निवासी भूज्जू हेंब्रम को एससी-एसटी एक्ट के तहत सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा गया. बताया गया कि भूज्जू की पत्नी की हत्या वर्ष 2022 में कर दी गयी थी. जिसके बाद वे मजदूरी कर अपने चार बच्चों का पालन-पोषण कर रहे थे. उन्हें सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया. उन्होंने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह नियुक्ति उनके लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा है. भूज्जू की नियुक्ति जिला समाहरणालय में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के रूप में की गई. शिविर की समाप्ति पर एडीएम मनोज कुमार ने कहा कि समग्र सेवा अभियान के तहत जिले के 691 अनुसूचित जाति बाहुल्य टोलों में इसी प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएंगे. ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके.

आवास योजना में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संग्रामपुर. शिविर समाप्ति के बाद ग्रामीणों ने आवास योजना के सर्वेक्षण कार्य में भेदभाव एवं योजना का लाभ देने में अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और डीडीसी का घेराव किया. ग्रामीणों का कहना था कि सर्वे में योग्य लाभुकों को छोड़ दिया गया है. जबकि आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए राशि की मांग की जा रही है. जिसके कारण कई ऐसे लाभुक हैं जो आवास योजना के लाभ से वंचित रह गये हैं. इस पर डीडीसी अजीत कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि 30 अप्रैल तक सर्वे की अंतिम तिथि निर्धारित है. इस अवधि के दौरान कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहेगा. उन्होंने अवैध वसूली मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है