महाआरती : भक्ति गीत पर झूमे श्रद्धालु, जय मां काली के लगे जयकारे

नगर के प्राचीन काली मंदिर में सोमवार की देर शाम महाआरती के 16वें वार्षिकोत्सव पर भव्य महाआरती की गयी

By ANAND KUMAR | January 6, 2026 7:47 PM

हवेली खड़गपुर नगर के प्राचीन काली मंदिर में सोमवार की देर शाम महाआरती के 16वें वार्षिकोत्सव पर भव्य महाआरती की गयी. सर्द मौसम और शीतलहर के बावजूद महाआरती में श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ पड़ी. इससे पूर्व महाआरती का उद्घाटन मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, लोजपा के राष्ट्रीय सचिव मिथलेश सिंह, युवा नेता दिलजीत, वार्ड पार्षद सरिता केशरी और भजन सम्राट सुनील मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर पंडित सुनील मिश्रा के नगरिया डोलम डोल हो नगरिया डोलम डोल… और मैया का चोला लाल… सहित अन्य भक्ति गीत से पूरा प्रशाल भक्ति से झूम उठा. वहीं पंडित मयानंद मिश्रा, पंडित अरुण कुमार पाठक, पुरुषोत्तम शास्त्री, नीतेश मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चारण और धार्मिक जयकारे के बीच मनोज कुमार रघु की सधी आवाज में माता काली की सुरों से सजी भव्य महाआरती की गई. वहीं श्रद्धालु भी निमग्न होकर महाआरती गीत गाये. महाआरती के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर संजय कुमार सुमन, उपाध्यक्ष कैलाश केशरी, राकेश चंद्र सिन्हा, शंभू केशरी, मनोज यादव, मनोज कुमार सिंह, अमित कुमार, सत्यम निराला, शुभम केशरी, राकेश, विक्की राम, विनोद ठाकुर, आशीष केशरी, सन्नी झा, दीपा केशरी सहित पूजा अर्चना समिति के सदस्य व श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है