आज होगी एलएलबी सेमेस्टर-2 और 4 की परीक्षा
क्रिमिनल लॉ विषय की परीक्षा होगी
मुंगेर – एमयू ने आरडी एंड डीजे कॉलेज केंद्र पर एलएलबी के सत्र 2024-27 सेमेस्टर-2, सत्र 2023-26 सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2022-25 सेमेस्टर-6 की परीक्षा 26 नवंबर से आरंभ की है. जिसके सातवें दिन की परीक्षा गुरूवार को दो पालियों में ली जायेगी. जिसमें प्रथम पाली में एलएलबी सेमेस्टर-2 के पेपर-4 वुमन एंड क्रिमिनल लॉ विषय की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में एलएलबी सेमेस्टर-6 के पेपर-4 लैंड टेन्योर विषय की परीक्षा ली जायेगी.
आज खुलेंगे एमयू मुख्यालय व कॉलेज
मुंगेर – एमयू मुख्यालय के कार्यालय व कॉलेज बुधवार को राजेंद्र प्रसाद जयंती अवकाश के बाद गुरूवार को सुचारू रूप से खुलेंगे. विदित हो कि राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर 2025 के तहत बुधवार को राजेंद्र प्रसाद जयंती अवकाश को लेकर विश्वविद्यालय मुख्यालय के कार्यालय व कॉलेज बंद रहे. जबकि गुरूवार से अब सभी कार्यालय व कॉलेज सुचारू रूप से खुल रहे हैं.आज से भराया जायेगा वोकेशनल विषयों का परीक्षा फॉर्म
मुंगेर – एमयू द्वारा अपने वोकेशनल विषयों के सत्र 2024-27 बीसीए सेमेस्टर-2, सत्र 2023-26 बीसीए सेमेस्टर-4, सत्र 2022-25 बीसीए सेमेस्टर-6 तथा सत्र 2023-26 बीबीए पार्ट-2 का परीक्षा फॉर्म गुरूवार से भराया जायेगा. विश्वविद्यालय की सूचना के अनुसार उक्त सत्रों में विद्यार्थियों को बिना विंलब शुल्क परीक्षा फॉर्म भरने के लिये 4 से 8 दिसंबर तक का समय दिया गया है. जबकि 9 और 10 दिसंबर को विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया जायेगा. इसमें जहां विद्यार्थियों को बिना विलंब शुल्क के 1 हजार रूपये का शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा. वहीं 100 रूपये विलंब शुल्क के साथ 1,100 रूपये का शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा.स्नातक सेमेस्टर-1 में अबतक कुल 37,742 रजिस्ट्रेशन
मुंगेर – एमयू अपने सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 में रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित विद्यार्थियों के लिये 2 दिसंबर से दोबारा प्रक्रिया आरंभ किया है. जिसमें उक्त सत्र में नामांकित वैसे विद्यार्थी, जो पूर्व में किसी कारणवश रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित रह गये थे. वैसे विद्यार्थी 4 दिसंबर के बीच अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जिसकी अंतिम तिथि गुरूवार को समाप्त हो जायेगी. वही रजिस्ट्रेशन के पूर्व ऐसे विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज का सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. विद्यार्थियों को 500 रूपये विलंब शुल्क तथा 600 रूपये पंजीयन शुल्क के साथ कुल 1,100 रूपये का शुल्क जमा करना होगा. इधर उक्त सत्र में नामांकित कुल 37,742 विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. जिसमें कला संकाय में 32,014, विज्ञान संकाय में 5,345 तथा वाणिज्य संकाय में 383 विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन अबतक करा चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
