आरडी एंड डीजे कॉलेज केंद्र पर कल से आरंभ होगी एलएलबी सेमेस्टर-2, 4 व 6 की परीक्षा

परीक्षा को लेकर आरडी एंड डीजे कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा ली जायेगी.

By AMIT JHA | November 24, 2025 6:43 PM

मुंगेर

मुंगेर विश्वविद्यालय अपने सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-2, सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-6 की परीक्षा 26 नवंबर बुधवार से आरडी एंड डीजे कॉलेज केंद्र पर ली जायेगी. जिसके लिये एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है. साथ ही लॉ कॉलेज में सोमवार से विद्यार्थियों के बीच एडमिट कार्ड का वितरण भी किया जा रहा है.

लॉ कॉलेज के प्राचार्य राजेश मिश्रा ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-2, 4 और 6 की परीक्षा 26 नवंबर बुधवार से ली जायेगी. जो 6 दिसंबर तक होगी. परीक्षा को लेकर आरडी एंड डीजे कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा ली जायेगी. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से शाम 5 बजे तक ली जायेगी. वहीं वाइवा की परीक्षा 13 और 14 नवंबर को होगी. जिसमें 13 नवंबर को सेमेस्टर-4 का वाइवा होगा. जबकि 14 नवंबर को सेमेस्टर-6 का वाइव होगा. उन्होंने बताया कि उक्त तीनों सत्रों की परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जिसका वितरण कॉलेज में किया जा रहा है. वैसे विद्यार्थी, जो अबतक अपना एडमिट कार्ड नहीं ले पाये हैं. वैसे विद्यार्थी मंगलवार को कॉलेज पहुंचकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

————————–

बॉक्स

—————————-

परीक्षा का शेड्यूल

तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली

26.11.2025 सेम-2 भारतीय न्याय संहिता सेम-6 लॉ ऑफ टेक्सेशन

27.11.2025 सेम-4 भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता

28.11.2025 सेम-2 कांस्टीट्यूशन लॉ सेम-6 इनवाइरोमेंटल लॉ

29.11.2025 सेम-4 पब्लिक इंटरनेशनल लॉ

1.12.2025 सेम-2 हिंदू लॉ सेम-6 लेबर लॉ

2.12.2025 सेम-4 कंपनी लॉ

4.12.2025 सेम-2 वुमन एंड चिलड्रेन लॉ सेम-6 लैंड टेन्योर

5.12.2025 सेम-4 ह्यूमिनिटेरियन एंड रिफ्यूजी लॉ

6.12.2025 सेम-2 जनरल अंग्रेजी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है