नन्हें कलाकारों ने लगाये मां काली के जयकारे
नन्हें कलाकारों ने लगाये मां काली के जयकारे
असरगंज. प्रखंड के मकवा गांव में मां काली पूजा समिति द्वारा मंदिर परिसर में बुधवार की देर संध्या रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन गांव की महिलाओं ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके उपरांत स्थानीय बाल कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. उद्घोषक दीपक कुमार एवं मुन्ना कुमार ने भी शायराना अंदाज से दर्शकों को देर रात तक कार्यक्रम में बांधे रखा. कार्यक्रम मेंछोटे-छोटे बच्चे-बच्चियों ने मां काली और मां दुर्गा का रूप धारण कर भक्ति संगीत पर भावपूर्ण नृत्य किया. जिसे देख श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे और पूरा प्रशाल तालियाें की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. खासकर धैर्य कुमार नामक एक नन्हें बालक ने देशभक्ति गीत तेरी मिट्टी में मिल जावां, गुल बनके खिल जावां… एवं मानवी ने आई गृह नंदिनी नंदित वंदनी… की जीवंत प्रस्तुति कर सबका दिल जीत लिया. व्यवस्थापक नीमेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में सांस्कृतिक जागरूकता फैलाना और देवी भक्ति को जन-जन तक पहुंचाना है. अंत में समिति के सदस्यों ने सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार, पूर्व मुखिया डॉ राकेश कुमार, सोनाली प्रिया, मनीषा रानी, समिति के सदस्य दयानंद कुमार, मिथुन, सनी रोशन, मोनु नवीन, गौरव ललन सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे. –
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
