profilePicture

स्नातक पार्ट-3 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आज

परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने दी जानकारी

By AMIT JHA | June 9, 2025 6:31 PM
an image

मुंगेर. एमयू ने अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-3 में नामांकित विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए दो दिनों का आखिरी 9 और 10 जून तक दिया है. इसकी अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त हो जायेगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-3 में नामांकित वैसे विद्यार्थी, जो पूर्व में किसी कारणवश परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाये हैं. वैसे विद्यार्थी 9 और 10 जून तक अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराते हुए परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. हालांकि इस दौरान परीक्षा फॉर्म भरने के लिये विद्यार्थियों को 500 रुपये का विलंब शुल्क जमा करना होगा. जिसमें परीक्षा फॉर्म शुल्क 500 तथा विलंब शुल्क 500 रुपये मिलाकर कुल एक हजार रुपये का शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा.

बीसीए में 130, बीबीए में आये 21 आवेदन

मुंगेर. एमयू ने अपने वोकेशनल विषयों के सत्र 2025-28 बीसीए सेमेस्टर-1 तथा बीबीए सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर 27 मई से आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की है. इसमें आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को 10 जून तक समय दिया गया है. इसकी अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त हो जायेगी. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू प्रो देवराज सुमन ने बताया कि बीसीए व बीबीए के नये सत्र में नामांकन को लेकर 27 मई मंगलवार से आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. इसमें नामांकन को इच्छुक विद्यार्थी 10 जून तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं आवेदन के लिये विद्यार्थियों को एक हजार रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. नामांकन के लिए आवेदन के पश्चात विद्यार्थी संबंधित कॉलेज में नामांकन के लिये संपर्क कर सकते हैं. इधर बीसीए में नामांकन को लेकर अबतक जहां कुल 130 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. वहीं बीबीए के लिए 21 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version