प्रधानाचार्य को विकास कार्य की सूची व प्राक्कलन देने का निर्देश
प्रधानाचार्य को विकास कार्य की सूची व प्राक्कलन देने का निर्देश
जमालपुर. प्रखंड के सभी उच्च विद्यालयों के प्रधानाचार्य अपने विद्यालय परिसर में विकास कार्य को लेकर जो भी आवश्यक काम है. उसकी सूची बनाकर व प्राक्कलन तैयार कर रिपोर्ट कार्यालय को देंगे. यह बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित गुरु गोष्ठी के दौरान कही. उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ शैक्षणिक वातावरण स्थापित होने की जिम्मेदारी वहां के प्रधानाध्यापक की है. ऐसे में विद्यालय में पठन-पाठन का माहौल हर हाल में स्थापित होने के लिए जरूरी है कि नियमित कक्षाएं संचालित करें. लाइब्रेरी, लैबोरेट्री व स्मार्ट क्लास शत प्रतिशत संचालित करें. उन्होंने कहा कि यदि इसमें किसी प्रकार की समस्या आ जाती है तो विकास मद की राशि का उपयोग करते हुए विभाग द्वारा दिए गए मानक के अनुसार खरीदारी करें. जबकि बच्चों के पठन-पाठन में किसी प्रकार की बाधा की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें. उन्होंने कहा कि जिस क्लास में बच्चे पढ़ते हैं. उसमें में रोशनी की व्यवस्था रखें व विद्यालय परिसर में सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल करें. निरीक्षण के क्रम में यदि विद्यालय परिसर में गंदगी पायी जाती है तो वहां के प्रधानाचार्य पर कार्रवाई के लिए विभाग को अनुशंसा की जायेगी. उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर में अनुशासन बनायें. इसके लिये विद्यार्थी सहित शिक्षक भी पूरी तरह सजग रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
