सड़क हादसे में घायल की मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

संग्रामपुर थाना क्षेत्र के झिकुली पुल के समीप शुक्रवार की शाम हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल बेलहर थाना क्षेत्र के गोरगांव निवासी 55 वर्षीय अरविंद सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई

By ANAND KUMAR | November 29, 2025 10:27 PM

संग्रामपुर

. संग्रामपुर थाना क्षेत्र के झिकुली पुल के समीप शुक्रवार की शाम हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल बेलहर थाना क्षेत्र के गोरगांव निवासी 55 वर्षीय अरविंद सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं संग्रामपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि अरविंद सिंह सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर दिया था. लेकिन भागलपुर पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. उनकी पत्नी मीना देवी शव देखते ही बार-बार बेहोश हो जा रही थी. वहीं दोनों पुत्र राजीव कुमार और रोहित कुमार अपने पिता को देखकर उन्हें जगाने की गुहार लगा रहे थे. परिजनों के अनुसार मृतक खेती-बारी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. शुक्रवार को वह अपने साथियों के साथ बाइक से गंगटा गए थे और वापस लौटते समय घटना हुई. इधर घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है