बिहार में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का जाल फटा, मुंगेर में दो हथियार बनाने वाले गिरफ्तार

Bihar News: मुंगेर में अवैध हथियार निर्माण का धंधा फिर बेनकाब हुआ है. मुफस्सिल पुलिस ने बाकरपुर गांव में छापेमारी कर गुप्त फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और बड़ी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार व उपकरण जब्त किए गए.

By Anshuman Parashar | September 21, 2025 7:48 PM

Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का काला कारोबार एक बार फिर उजागर हुआ है. पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद, हथियार तस्कर और निर्माता अपने इस खतरनाक धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं. हाल ही में मुफस्सिल पुलिस ने बाकरपुर गांव में एक घर पर छापा मारकर अवैध हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश किया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

गुप्त सूचना पर कार्रवाई, दो गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की एक विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली कि बाकरपुर स्थित एक घर में हथियार बनाए जा रहे हैं. तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की और मौके से दो हथियार निर्माताओं को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी मो. समीर और मो. तारीफ अनवर के रूप में हुई.

मोके से भारी मात्रा में सामान बरामद

पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक देशी कट्टा, तीन अर्ध-निर्मित पिस्टल और भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद किया. मौके पर पुलिस ने पूरी फैक्ट्री को सील कर दिया और आरोपी को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी. अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई इलाके में हथियार तस्करी को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.

आगे की जांच जारी

गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि उनके सहयोगियों और हथियार आपूर्ति श्रृंखला का पता लगाया जा सके. मुफस्सिल थाना पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और जिन लोगों ने हथियार निर्माण और तस्करी में मदद की है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

स्थानीय लोगों में चिंता की लहर

इस घटना के बाद बाकरपुर और आसपास के इलाके में लोग चिंतित हैं। ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और कहा कि ऐसे काले कारोबार पर रोक लगाना ज़रूरी है, ताकि युवाओं को अपराध की ओर न बढ़ने दिया जाए.

Also Read: पत्नी को उकसाकर सुसाइड का Live Video बनाता रहा पति, बिहार की महिला ने दिल्ली में कर ली खुदकुशी