व्यवस्थित तरीके हो एचडब्लूसी का संचालनं

जिले में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के व्यवस्थित संचालन को लेकर गुरूवार को जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक फैजान आलम अशरफी ने सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों के साथ ऑनलाइन बैठक की

By AMIT JHA | December 4, 2025 7:31 PM

मुंगेर

. जिले में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के व्यवस्थित संचालन को लेकर गुरूवार को जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक फैजान आलम अशरफी ने सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों के साथ ऑनलाइन बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश भी दिये. डीपीएम ने बताया कि जिले में पहले 150 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित थे. जिसके बाद इस वर्ष 30 नये एचडब्लूसी को फंक्शनल किया गया है. जिसके बाद अब जिले में कुल फंक्शनल एचडब्लूसी की संख्या 180 हो चुकी है. इसमें लगभग 80 एचडब्लूसी का संचालन अपने या सरकारी भवन में हो रहा है. जबकि शेष का संचालन किराये के कमरों में हो रहा है. जिसे लेकर सभी को निर्देशित किया गया है कि संबंधित प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क कर अपने-अपने क्षेत्र में सरकारी भवन जैसे सामुदायिक भवन, पंचायत भवन आदि का चयन कर वहां एचडब्लूसी का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे. वही अपने-अपने क्षेत्र में सरकारी भवन का चयन कर इसकी सूचना संबंधित प्रखंड के सीओ को देते हुये मुख्यालय को सूचित करेंगे. इसके अतिरिक्त सभी स्वास्थ्य प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द अपना-अपना जैस खाता खुलवाना सुनिश्चित करेंगे, ताकि सरकार से एचडब्लूसी के लिये प्रत्येक वर्ष मिलने वाली 30 हजार की राशि का सही से उपयोग हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है