दवा की उपलब्धता में मुंगेर स्वास्थ्य विभाग ने सूबे में हासिल किया पहला स्थान

जिले में संचालित सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में निर्धारित मानक के अनुरूप दवा की उपलब्धता में मुंगेर जिला स्वास्थ्य विभाग ने सूबे में पहला स्थान हासिल किया है.

By AMIT JHA | December 19, 2025 7:11 PM

मुंगेर. जिले में संचालित सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में निर्धारित मानक के अनुरूप दवा की उपलब्धता में मुंगेर जिला स्वास्थ्य विभाग ने सूबे में पहला स्थान हासिल किया है. जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को इसकी सूची जारी की गयी है. सिविल सर्जन डॉ रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि जिले में संचालित सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व उप स्वास्थ्य केंद्रों पर ईएलए के अनुसार दवा की उपलब्धता रखने में मुंगेर जिला स्वास्थ्य विभाग ने पूरे बिहार में पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने बताया कि दवा उपलब्धता से साथ सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों को दवा भी उपलब्ध करायी जा रही है. जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो फैजान आलम अशरफी ने बताया कि जिले में दवाओं की उपलब्धता का औसत 94 प्रतिशत है. जिसके अनुरूप ही जिले के सभी प्रखंडों में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा की उपलब्धता रखी जा रही है. साथ ही मरीजों को दवा उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसके लिए सिविल सर्जन द्वारा लगातार समय-समय पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा रहा है. जिसके कारण ही मुंगेर स्वास्थ्य विभाग दवा की उपलब्धता में सूबे में पहला स्थान हासिल कर पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है