सुर्खियों में बना है स्वास्थ्य समिति का मटन पार्टी, फाइलों की जगह गूंथा गया आटा

आरबीएसके के एक डॉक्टर मटन का मसाला तैयार करते नजर आए.

By RANA GAURI SHAN | December 24, 2025 6:35 PM

मुंगेर जिला स्वास्थ्य समिति, मुंगेर एक बार फिर सुर्खियों में है. जिस वक्त जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की समीक्षा को लेकर समाहरणालय में बैठक कर रहे थे, ठीक उसी समय स्वास्थ्य समिति के कुछ अधिकारी लिट्टी–मटन पार्टी में व्यस्त थे. जिसकी तस्वीर भी वायरल हो रही है. वैसे प्रभात खबर इस तस्वीर की पुष्टी नहीं करता है. स्वास्थ्य समिति में जहां कंप्यूटर, सरकारी फाइलें और महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे जाते हैं, वहीं लिट्टी बनाने के लिए आटा गूंथा जा रहा था. आरबीएसके के एक डॉक्टर मटन का मसाला तैयार करते नजर आए. जबकि एक अन्य सत्तू में नमक का स्वाद चखते हुए लिट्टी के स्वाद की जानकारी देते दिखे. उच्चाधिकारी से कहा गया आप मीटिंग खत्म कर आइए, तब तक सब तैयार हाे जायेगा. अब सवाल यह है कि सरकारी कार्यालय को पार्टी स्थल में बदलने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी, या मामला एक बार फिर फाइलों में दबा दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है