टोटो पलटने से आधे दर्जन यात्री जख्मी, एक रेफर

नगर क्षेत्र के रमनकाबाद स्थित नवोदय विद्यालय के समीप खड़गपुर–जमुई मुख्य मार्ग पर हादसा

By ANAND KUMAR | November 27, 2025 10:51 PM

हवेली खड़गपुर. नगर क्षेत्र के रमनकाबाद स्थित नवोदय विद्यालय के समीप खड़गपुर–जमुई मुख्य मार्ग में गुरुवार की सुबह एक टोटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. इससे टोटो पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग इधर-उधर फेंका गये और गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने डायल 112 की पुलिस को सूचित कर सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खड़गपुर पहुंचवाया. बताया जाता है कि खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग में नवोदय विद्यालय के समीप सड़क सकरी होने के कारण एक तेज रफ्तार टोटो चालक ने टोटो से नियंत्रण खो दिया. इससे टोटो अनियंत्रित होकर पलट गयी और उस पर सवार आधे दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना में दड़ियार गांव निवासी 60 वर्षीय भगवान यादव, मिल्की गांव की 21 वर्षीय आदित्य कुमारी, 22 वर्षीय प्रियंका कुमारी और 45 वर्षीय सुनीता देवी को हल्की चोटें आयी. जबकि रुपहुआ गांव निवासी 30 वर्षीय टोटो चालक रोहित कुमार को गहरी चोट लगी. वहीं खुदिया गांव निवासी रोहित कुमार भी जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि रोहित की स्थिति नाजुक बनी हुई है. लगातार रक्तस्राव होने के कारण वह अचेतावस्था में है. उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. इधर स्थानीय लोगों की मानें, तो इस मार्ग में भारी वाहनों की तेज रफ्तार और सड़क की संकरी स्थिति के कारण हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है