पटाखा फोड़ने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, आधे दर्जन घायल, चार रेफर
खड़गपुर थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव में शनिवार की देर रात पटाखा फोड़ने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई
हवेली खड़गपुर
खड़गपुर थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव में शनिवार की देर रात पटाखा फोड़ने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. एक दूसरे पर ईंट-पत्थर के साथ लाठियां भी बरसाई गयी. इससे दोनों पक्षों से आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. जिसमें गंभीर रूप से चार घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं घटना की सूचना पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया. हालांकि दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है.बताया जाता है कि केंदुआ गांव में समाज के युवक बैठक कर रहे थे. इसी दौरान कुछ युवकों ने पटाखा फेंक दिया. जिसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और पथराव के साथ दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठियां चलाने लगे. जिसमें अंकित कुमार साह, शुभम कुमार साह, गौरव कुमार साह और श्रवण साह सहित अन्य घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने सभी का प्राथमिक उपचार किया और चार गंभीर रूप से घायल युवकों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जबकि दूसरे पक्ष से विष्णु देव पासवान भी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल गौरव कुमार साह ने बताया कि समाज के युवक हर महीने की 25 तारीख को बैठक करते हैं. शनिवार की रात भी बैठक चल रही थी. तभी एक पक्ष के लोगों ने पटाखा फेंक दिया. जिसका विरोध किया तो पासवान समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि दो दिन पहले ही थाना में आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इधर मारपीट के बाद पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
