समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों का गृह जिला में हो पदस्थापन

बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोपगुट शाखा मुंगेर की हुई बैठक

By BIRENDRA KUMAR SING | June 12, 2025 12:10 AM

मुंगेर. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोपगुट शाखा मुंगेर की बैठक बुधवार को कंपनी गार्डन में मो रिजवान उर रहमान की अध्यक्षता में हुई. इसमें समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों को उनके गृह जिला में पदस्थापित करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. इसके साथ ही सरकार से संघ के छह सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की गयी. बैठक में सदस्यों ने जहां समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों के मूल कोटि का पदनाम समाहरणालय सहायक करने तथा पे लेवल-5 करने की मांग की. वहीं राजस्व कर्मचारी तथा पंचायत सचिव की भांति बिहार समाहरणालय लिपिक संवर्ग ( स्नातक उत्तीर्ण ) के लिए सीमित परीक्षा के माध्यम से वरीय उपसमाहर्ता के पद पर नियुक्ति प्रक्रिया को पुन: प्रारंभ करने की बात कही गयी. सदस्यों ने कहा कि समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों को उनके गृह जिला में पदस्थापित किया जाये. सदस्यों ने कहा कि वर्तमान में समाहरणालय लिपिकों के लिए बिपार्ड के माध्यम से छह विषय की विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है. पहले प्रयास के पश्चात अनुत्तीर्ण होने की स्थिति में पुन: परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रत्येक विषय 1000 रुपये की दर से भुगतान करना पड़ता है. इसलिए समाहरणालय लिपिक के लिए पुन: पुरानी पद्धति के अनुसार विभागीय परीक्षा आयोजित किया जाय. सदस्यों ने कहा कि बिहार समाहरणालय लिपिक संवर्ग नियमावली को संशोधित करते हुए पदनाम, वेतन स्तर, ग्रेड -पे प्रोन्नति दी जाये. एमएसीपी नियमावली में संशोधन करते हुए एसीपी नियमावली की भांति प्रोन्नति का ग्रेड-पे दिया जाय. बैठक में सुमन सौरभ, सन्नी कुमार, नितीश कुमार, सोनु कुमार, मंजीत कुमार, रवि कुमार, नीरज कुमार, संजीव कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है