महाजाम से मिलेगी मुक्ति, बुधवार से चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान : एसडीओ

एसडीओ ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को लाउडस्पीकर के माध्यम से अतिक्रमण हटाने के लिए आगाह करने का निर्देश दिया है.

By ANAND KUMAR | November 16, 2025 7:21 PM

तारापुर

तारापुर शहर में लंबे समय से लग रहे जाम से निजात दिलाने के लिए इस बार प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं बल्कि महाअभियान चलाने का निर्णय लिया है. इसकी घोषणा एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने की है. उन्होंने कहा कि बुधवार से अतिक्रमण हटाओ महाभियान चलाया जायेगा.

लाउडस्पीकर से अतिक्रमणकारियों को दी जायेगी हिदायत

एसडीओ ने बताया कि बताया कि शहर में जाम का प्रमुख कारण सड़क किनारे सजी दुकानों से लगने वाली अतिक्रमण है. जिसे हटाना नगर पंचायत की जिम्मेदारी है. चुनावी व्यस्तता के कारण अभियान प्रभावित हुआ है. लेकिन अब चुनाव समाप्त हो चुका है और अधिकारी और सुरक्षा बल भी अपने कर्तव्य पर लौट चुके हैं. एसडीओ ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को लाउडस्पीकर के माध्यम से अतिक्रमण हटाने के लिए आगाह करने का निर्देश दिया है. यदि दुकानदारों एवं फुटपाथ पर सजाने वाले दुकानदारों द्वारा स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बुल्डोजर के माध्यम से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. साथ ही जुर्माना भी वसूला जायेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी शहर में यातायात व्यवस्था सुदृढ करने, वाहन पड़ाव बनाने और सब्जी मंडी को स्थानांतरित करने पर चर्चा हुई थी. स्थल का चयन हो चुका है, अब उसकी कवायद करनी है.

दुकानदारों को दुकान के लिए स्थल होगी आवंटित

एसडीओ ने बताया कि बुधवार से शहर में सख्त कार्रवाई होगी. जहां-जहां अतिक्रमण मिलेगा उसे हटाया जाएगा और जरूरतमंद दुकानदारों को निर्धारित स्थान आवंटित किया जाएगा. छोटे वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. जिससे सड़क पर जहां-तहां वाहन खड़ी नहीं होगी और जाम की समस्या उत्पन्न नहीं होगी. शहर में प्रतिदिन अव्यवस्थित दुकानों, सड़क पर पार्किंग और फुटपाथी ठेलों के कारण जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है. अतिक्रमण हटाओ अभियान की घोषणा से आम राहगीरों में राहत की उम्मीद जगी है. लेकिन देखना है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद किस हद तक सड़क जाम से निजात मिल पाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है