भेलवा दियारा में चार मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन, एक गिरफ्तार
भेलवा दियारा में चार मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन, एक गिरफ्तार
तीन निर्मित व दो अर्धनिर्मित पिस्टल सहित भारी मात्रों में अवैध हथियार बनाने का उपकरण बरामद मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार भेलवा दियारा में एसटीएफ एवं मुंगेर पुलिस ने बुधवार की देर शाम छापेमारी कर चार मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया. जहां से एक हथियार निर्माता मो फैयाज को गिरफ्तार किया. जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर का रहने वाला है. मौके पर से पुलिस ने तीन निर्मित व दो अर्धनिर्मित पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस सहित हथियार बनाने का उपकरण व अन्य समान बरामद किया. मौके पर से फरार अन्य हथियार कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद ने बताया कि जानकारी मिली कि बिंद टोली भेलवा दियारा में कुछ लोग अवैध मिनीगन फैक्टरी का संचालन कर बड़े पैमाने पर हथियार का निर्माण कर रहा है. पुलिस अधीक्षक ने तत्काल उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम में एसटीएफ एवं मुफस्सिल थाना पुलिस को शामिल किया गया. टीम नाव से गंगा पार कर बिंद टोली भेलवा दियारा पहुंची व उक्त स्थल की घेराबंदी कर छापेमारी की. इस दौरान कुछ लोग वहां के भौगोलिक स्थिति के कारण भाग निकला, लेकिन एक व्यक्ति मिर्जापुर बरदह निवासी मो फैयाज को गिरफ्तार कर लिया गया. मौके पर से पुलिस ने चार बेस मशीन, तीन निर्मित पिस्टल, दो अर्धनिर्मित पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक ड्रिल मशीन, एक हैंड बेस मशीन, एक मैगजीन सहित अन्य हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया. इस मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. छापेमारी दल में एसडीपीओ अभिषेक आनंद, थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, पुअनि मिथलेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
