लकड़ी माफियाओं के हमले में चार वनरक्षी घायल, छह लोडेड टमटम जब्त

अवैध रूप से लकड़ी तस्करी के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची वनरक्षी टीम पर लकड़ी माफियाओं ने हमला कर दिया. जिसमें चार वनरक्षी घायल हो गये.

By BIRENDRA KUMAR SING | December 19, 2025 6:04 PM

मुंगेर. धरहरा प्रखंड के मानगढ़-सिंघिया मुख्य पथ पर शुक्रवार की अहले सुबह अवैध रूप से लकड़ी तस्करी के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची वनरक्षी टीम पर लकड़ी माफियाओं ने हमला कर दिया. जिसमें चार वनरक्षी घायल हो गये. सूचना पर धरहरा थाना पुलिस जब तक पहुंची, तब तक सभी हमलावर दो लकड़ी लदे टमटम लेकर भाग निकले. वन विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से अवैध रूप से लकड़ी लदे छह टमटम को जब्त कर लिया है.

बताया जाता है कि वन विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे मानगढ़-सिंघिया पथ पर छापेमारी कर अवैध रूप से लकड़ी लदा आठ टमटम पकड़ा, लेकिन दो टमटम चालक टमटम लेकर भाग निकला, जबकि अन्य छह टमटम चालक टमटम छोड़ कर भाग गया. वन कर्मी जब छोड़े गये टमटम को लेकर धरहरा लौट रहे थे, तो फरार चालक एकजुट होकर अचानक वनरक्षियों पर पथराव शुरू कर दिया. अचानक हुए हमले से अफरा-तफरी मच गयी. पथराव में वन विभाग के वाहन का आगे और पीछे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि वन सिपाही विवेक कुमार के दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई. वन सिपाही अभिषेक कुमार, राकेश कुमार और आदेश कुमार को आंशिक चोटें लगी. घायल कर्मियों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. वन विभाग के कर्मियों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी. सूचना मिलते ही डायल 112 टीम पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस की मौजूदगी में वन विभाग की टीम सुरक्षित रूप से जब्त टमटमों को विभागीय परिसर लाया गया.

हमले में एक वन रक्षी जहां जख्मी हो गये, वहीं चार वनरक्षी आंशिक रूप से घायल हो गये. छह टमटम को जब्त किया गया है. इसको लेकर वन विभाग ने छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पथराव में शामिल आरोपितों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

जंग बहादुर राम, रेंजर, वन विभागB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है