मुख्य बाजार में फोल्डिंग डिवाइडर बना मुसीबत, एक टोटो खड़े होने पर लग जाता है जाम

नहीं हटा फुटपाथ से अतिक्रमण, चौक-चौराहों पर ठेला वालों का कब्जा

By BIRENDRA KUMAR SING | April 23, 2025 12:04 AM

मुंगेर.

मुख्य बाजार में जाम से लोगों को छुटकारा नहीं मिल रहा है. सुगम यातायात को लेकर मुख्य बाजार में फोल्डिंग डिवाइडर लगाया गया, आज वही फोल्डिंग डिवाइडर मुसीबत बन गया है. क्योंकि न तो फुटपाथ से अतिक्रमण हटा और न ही चौक-चौराहों पर से ठेला वालों का राज खत्म हुआ. हाल यह है कि अगर एक टोटो भी खड़ा हो, तो मुख्य बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. हालांकि जाम की सूचना पर निगम प्रशासन की ओर से मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. लेकिन वह कारगर नहीं रहा.

जाम की समस्या से राहगीर परेशान

मुख्य बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए फोल्डिंग डिवाइडर नगर निगम की ओर से लगाया गया है. लेकिन सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण डिवाइडर ने अपने लिए सड़क का चार इंच जगह छेक लिया है. जबकि डिवाइडर के दोनों ओर मात्र 5 से 6 फीट ही सड़क शेष बच गयी है. बाजार में दुकान एवं प्रतिष्ठान में समान उतारने और खरीदारी करने के बाद उसे वाहन पर लोड करना मुसीबत बन गया है. मंगलवार को मुख्य बाजार में गांधी चौक के समीप एक वाहन से समान उतारा जा रहा था. इसके कारण उसके पीछे जाम लग गया और वाहनों की कतार पंडित दीन दयाल चौक तक लग गयी. क्योंकि उक्त खड़ी वाहन ने पूरे सड़क को कवर लिया था. उसके अलग-बलग से साइकिल भी नहीं निकल पा रहा था.

निगम प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

जाम की लगातार मिल रही सूचना पर मंगलवार को नगर निगम की ओर से मुख्य बाजार की सड़कों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अतिक्रमण प्रभारी दिनेश कुमार और रोड जमादार विश्वनाथ यादव की देखरेख में अभियान चलाया गया. शहर के एक नंबर ट्रैफिक से लेकर मुर्गियाचक तक सड़क के बीच व फुटपाथ पर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया. अतिक्रमण प्रभारी ने बताया कि आज शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया, लेकिन यह अभियान कारगर नहीं रहा. फलत: आम शहरी परेशान हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है