Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में बाढ़ से हाहाकार, डेंजर लेवल से 35 सेंटीमीटर ऊपर बह रही गंगा

Bihar Flood News: मुंगेर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जाने के कारण बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया है. दर्जनों गांव और शहर के कई मोहल्ले जलमग्न हैं, प्रसिद्ध शक्तिपीठ चंडिका स्थान में भी पानी घुस गया है. लोग ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं और राहत कार्य जारी है.

By Paritosh Shahi | August 8, 2025 3:57 PM

Bihar Flood News: मुंगेर में बाढ़ ने भयावह रूप धारण कर लिया है. एक ओर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 35 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है वहीं शहरी क्षेत्र व गंगा के तटवर्ती क्षेत्र के दर्जनों गांव बाढ़ के पानी में डूब गया है. प्रसिद्ध शक्तिपीठ चंडिका स्थान में देर रात ही बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने के कारण मंदिर का पट बंद कर दिया गया है और श्रद्धालुओं के लिए पूजा पाठ भी बंद है. बड़ी संख्या में लोग ऊंचे स्थान पर शरण लिए हैं और प्रशासनिक स्तर पर राहत व बचाव कार्य किये जा रहे हैं.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Video-2025-08-08-at-3.29.42-PM-1.mp4
बाढ़ से डूबा इलाका

आधे दर्जन पंचायत इसके चपेट में

मुंगेर जिले में बाढ़ का कहर अब लोगों को परेशान करने लगा है डेंजर लेवल से ऊपर जलस्तर जाने के बाद जहां एक ओर मुंगेर सदर प्रखंड के कुतलूपुर, जन्मडिग्री, जाफरनगर, टीकारामपुर सहित अन्य क्षेत्रों में पानी भर गया है.

बरियारपुर प्रखंड के आधे दर्जन पंचायत भी इसके चपेट में है. कुतलूपुर एवं जफर नगर के अधिकांश लोग मुंगेर शहर के बबुआ घाट में आश्रय बनाया है. इधर शक्तिपीठ चंडिका स्थान में पानी भर जाने के कारण मंदिर का पट बंद कर दिया गया है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Video-2025-08-08-at-3.29.42-PM.mp4
मुंगेर में बाढ़ से हाहाकर का दृश्य

कई गांव का सड़क संपर्क भंग

बाढ़ के पानी के कारण कई गांव का सड़क संपर्क भंग हो गया है प्रशासनिक स्तर पर बाढ़ पीड़ितों के लिए आश्रय स्थल बनाया गया है जिसमें तीन स्थानों पर अब तक पीड़ित पहुंचे हैं. मुंगेर शहर के लाल दरवाजा, हेरु दियारा, नया टोला चंदनबाग, शिवनगर सहित आधे दर्जन मोहल्ले में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर गया है. इस कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: जून 2026 तक पूरा हो जायेगा मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन, मुंगेर, खगड़िया और भागलपुर को मिलेगी शानदार कनेक्टिविटी